श्री राजगृह तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

35 0

राजगृह में 18 जुलाई 2023 को पुरूषोतम मास मेला के ध्वजारोहन एवं तीर्थ पूजन में उपस्थिति के लिये प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा अनुरोध पत्र

पटना, 01 जून 2023 :- 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से श्री राजगृह तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में श्री नीरज उपाध्याय, श्री विकास उपाध्याय, डॉ० धीरेन्द्र उपाध्याय, श्री जीतेन्द्र उपाध्याय एवं श्री अजीत उपाध्याय शामिल थे। मुलाकात के क्रम में पंडा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राजगृह में 18 जुलाई 2023 को पुरूषोतम मास मेला के ध्वजारोहन एवं तीर्थ पूजन में उपस्थिति के लिये अनुरोध पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने पंडा समिति के अनुरोध को ससम्मान स्वीकार किया।

पंडा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने श्री राजगृह तीर्थ के ब्रह्म कुंड परिसर में ‘सनातन धर्म संस्कार भवन निर्माण के लिये भी अनुरोध किया। उनके द्वारा बताया गया कि राजगृह विभिन्न धर्मों का संगम है और ब्रह्म कुंड परिसर में धार्मिक अनुष्ठान के लिये कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। ब्रह्म कुंड परिसर में एक सनातन संस्कार भवन के निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग के सचिव एवं जिला प्रशासन नालंदा के अधिकारी संयुक्त रूप से कल ही पंडा प्रतिनिधिमंडल से विमर्श कर एवं ब्रह्म कुंड परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे।

Related Post

राज्य के 06 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 28, 2022 0
मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश | पटना, 28 जुलाई…

मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रथम किश्त वितरण समारोह का किया उद्घाटन

Posted by - नवम्बर 16, 2023 0
पटना, 16 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बापू सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ के तहत आयोजित…

जातीय सर्वे से ठगा महसूस कर रहीं कई जातियां”…सुशील मोदी बोले- सर्वे प्रक्रिया की समीक्षा कराए सरकार

Posted by - अक्टूबर 7, 2023 0
सुशील मोदी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू)…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp