पटना: आज दिनांक 05-09-2021 को संध्या 6 बजे संयुक्त मोर्चा के नाम से बिहार के विभिन्न राजनीतिक दल के नेता एंव गैर राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर इकट्ठा होकर कैंडल मार्च एवं शोक व्यक्त किया एवं भारत सरकार से बलात्कारी एवं हत्यारों को जल्द से जल स्पीडी ट्रायल कर फांसी पर चढ़ाने की मांग की एवं इस तरह की घटना की पुनरावृति दोबारा ना हो इस पर सरकार लगाम लगाए l
इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाज़ी ने कहा है की अब वक्त मोमबत्ती जलाने का नहीं बल्कि बलात्कारियों को फांसी के फंदे तक चढ़ाने का है, सरकार देश की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से फेल है,
वंही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहत क़ादरी ने कहा कि देश में भाजपा सरकार महिला सुरक्षा की गारंटी देकर आई और उस गारंटी में सौ फीसद फैल रही जिसका कारण है कि आज देश में कोई भी मां बहन सुरक्षित नहीं है, और सरकार का मौन रहना कई संकेत देती हैl
रोहतास युवा शक्ति नेता मनु मिश्रा कहते हैं कि राबिया देश की बेटी है और हम सब भारतवासी इस दुख की घड़ी में राबिया के परिवार के साथ हैं,
अंत में संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने संयुक्त रूप से आवाज उठाई कि सरकार अगर राबिया के हत्यारों को त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी तक नहीं पहुंचाती है तो संयुक्त मोर्चा बिहार भर में आंदोलन करने को मजबूर होगीl
वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जाप प्रदेश अध्यक्ष रघुवेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार यादव, ज़ीशान खान, मोहम्मद खुसरो, मोहम्मद इरफान, सुरेंद्र पांडेय, खुसनवाज़ आलम, इमरान इमाम, मूसा इज़ाज़, अर्शे मलिक, जितेंद्र पासवान, ब्रिज बिहारी, दानियाल आलम, उलेमा बोर्ड से मोहम्मद इरशाद आलम, आरिश अहमद, कुमैल क़ादरी, मंज़र सुलेमान, तनवीर आलम, अरुण सिंह, दीपांकर कुमार एवं विभिन्न राजनीतिक दल के कई नेता उपस्थित रहे ।
हाल ही की टिप्पणियाँ