सदन में घुसने वाले युवक पर टूट पड़े 11 सांसद, जमकर चलाए लात-घूसे

85 0

लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और केन के जरिये धुआं फैला दिया। सदन में करीब एक बजे शून्यकाल के दौरान यह घटना घटी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सदन के भीतर कूदे एक शख्स को 11 सांसदों ने घेर कर पकड़ लिया था और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। कुछ सांसद तो बेंच पर ही खड़े हो गए थे। 

जूते से कुछ निकाला और धुआं फैला दिया
पहले सांसदों को लगा कि कोई दर्शकदीर्घा से नीचे गिर गया है लेकिन उन्होंने देखा कि एक और व्यक्ति नीचे कूद रहा था। थोड़ी देर में ही उसकी मंशा समझ आ गई। एक व्यक्ति ने जूते से कुछ निकालकर धुआं फैलाया। इसके बाद सांसदों हनुमान बेनीवाल और मलूक नागर ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में आप अन्य सांसदों को उसके हाथ से केमिकल का डिब्बा छुड़ाने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं। इस मामले में कुल चार आरोपी हैं। दो संसद भवन के भीतर घुस आए थे और जबकि दो बाहर हुड़दंग मचा रहे थे। लोकसभा में कूदने वालों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। वहीं अन्य दो की पहचान हरियाणा के हिसार की नीलम (42) और महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है। 

अधीर रंजन ने जताई चिंता 
दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर बिरला ने सदस्यों से कहा, ‘‘जो घटना शून्यकाल के दौरान हुई थी उस घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है।” उन्होंने कहा, ‘‘आरंभिक जांच से पता चला कि वह साधारण धुंआ था।” उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और कई सदस्यों ने सुरक्षा में चूक की इस घटना को लेकर चिंता जताई। 

संसद में दर्शकों का प्रवेश निलंबित
लोकसभा में बुधवार को दो व्यक्तियों के दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने के बाद संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश निलंबित कर दिया गया है। इस घटना के बाद आज के लिए वैध आगंतुक पास रखने वाले लोगों को स्वागत क्षेत्र से वापस भेज दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक दर्शकों या आंगुतकों पर “प्रतिबंध” लगाने का कोई लिखित निर्देश नहीं आया है। आमतौर पर, दर्शकों के पास दो घंटे के लिए जारी किए जाते हैं। इससे पहले, दिन में कई सांसदों की पत्नियों ने नए संसद भवन का दौरा किया था। 

Related Post

बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा के मुरीद हुए पीएम मोदी, ‘राम आएंगे’ 

Posted by - जनवरी 3, 2024 0
नई दिल्ली/पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ‘राम लला’ के स्वागत में…

लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार की स्वीप आईकॉन बनाया गया, मतदाताओं को करेंगी जागरूक

Posted by - जनवरी 2, 2023 0
 बिहार में मतदाता जागरूकता के लिए संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर को राज्य…

8 अक्टूबर को रामविलास पासवान को दूसरी पुण्यतिथि : चाचा-भतीजा ने अपने-अपने तरीके से की है तैयारी

Posted by - अक्टूबर 6, 2022 0
दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की 8 अक्टूबर को दूसरी पुण्यतिथि  है. लोजपा से निकली दोनों ही पार्टियों…

भारतमाला परियोजनाः आधुनिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौता पर हुआ हस्ताक्षर

Posted by - अगस्त 25, 2022 0
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल, और केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp