पटनाः “राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण स्युरों की बिहार कमेटी के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरके पाण्डेय थे। बैठक का उद्देश्य संगठन विस्तार करना है, जिसकी जिम्मेदारी मो. शम्सुद्दीन जो को दी गई। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष “रितेश कुमार सिंह” एवं कार्यालय प्रदेश) के पदस्थापीत महिला पदाधिकारी शिबा कैसर जी एवम् अनीता शर्मा जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कई अहम बातों को केंद्र में रखकर जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें बिहार के अर गाँव गाँव तक आखिरी पायदान पर खड़े लोगों की समुचित सहायता करना एवम किसी भी समस्या का उचित समाधान करना है।
बिहार के विभिन्न जिले में कार्यक्रम चलाना जिसमें हर घरो मे जो खाना फैक दिया जाता है उसको एक जगह संकलित कर इलाके के हर भूखे का पेट को भरना है। बिहार में किसी भी गरीब परिवार का बच्चा किसी भी कारण से अशिक्षित ना रह जाए इसके लिए परमेंद्र वेलफेयर सोसायटी द्वारा कराए जा रहे निःशुल्क शिक्षालय निर्माण कार्य मे सहयोग कर मिशन को सफल बताना है।
हाल ही की टिप्पणियाँ