‘समाधान यात्रा’ को लेकर मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर पहुँचे     

78 0

पटना, 04 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 5 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे ‘समाधान यात्रा’ को लेकर वाल्मीकिनगर पहुंचे। वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।

मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुआयना के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि विभिन्न जगहों पर जाकर हो रहे विकास कार्यो की प्रगति को देखेंगे। लोगों की बातों को भी सुनेंगे। इसके पहले हमने समाज सुधार अभियान के दौरान कई जगहों पर जाकर लोगों से बातचीत की थी और विकास कार्यों का जायजा लिया था। शराबबंदी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शराबबंदी के प्रति अधिक से अधिक लोगों को निरंतर जागरुक और प्रेरित किया जा रहा है।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गंडक नदी के डिस्चार्ज एवं जलस्तर के संबंध में जानकारी ली। गंडक नदी के मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष गंडक नदी का जलस्तर काफी अच्छा है और पानी भी स्वच्छ है। मुख्यमंत्री ने नियंत्रण कक्ष में लगी महापुरुषों

की तस्वीरों का मुआयना भी किया। मुख्यमंत्री ने बाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष का भी भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, विधान पार्षद श्री भीष्म सहनी, विधान पार्षद श्री सौरभ कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री राजेश राम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्ठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग श्री देवेश सेहरा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल श्री पंकज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण रेंज श्री प्रणव कुमार प्रवीण, पश्चिम चंपारण के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक बगहा श्री किरन कुमार गोरख जाघव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार, कहा- उन्हें अपने विभागों पर देना चाहिए ध्यान

Posted by - सितम्बर 16, 2023 0
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा कथित तौर पर भाजपा समर्थक टेलीविजन…

नीतीश बाबू बदलेंगे बिहार के गरीब परिवारों की किस्मत, काम-धंधा चालू करने के लिए सरकार देगी 2 लाख की मदद

Posted by - फ़रवरी 16, 2024 0
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर…

पं० शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिग शिक्षण संस्थान ने मंत्री रहे स्व० चौधरी रणवीर सिंह की पुण्य तिथि चित्र पर पुष्प अर्पित किया।.

Posted by - फ़रवरी 1, 2022 0
नगर परिषद क्षेत्र स्थित पं० शीलभद्र याजी  मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिग शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन एवं काँग्रेस पार्टी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp