सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में शामिल हुआ बिहारः मंगल पांडेय

41 0

पटना। देश में सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में बिहार के शामिल होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकर्मियों और सभी आयु वर्गों के लाभार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया है। श्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बेहतर प्रबंधन और राज्यवासियों की सहभागिता और जागरूकता से यह संभव हो पाया है। राज्य में अभी तक 10 करोड़ 80 लाख से ज्यादा कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है। इसमें लगभग 10 करोड़ 50 लाख से अधिक डोज 18 वर्ष के उपर के आयु वर्ग के लोगों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक के रूप में दी गई है। वहीं 30 लाख से ज्यादा डोज 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को दी गई है।

श्री पांडेय ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच और टीकाकरण में निरंतर तेजी ला रहा है। राज्य में सभी आयु वर्ग के लाभार्थियां के लिए कोरोना टीका का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। सभी जिलों को निर्देश दिया है कि कोई भी लाभार्थी किसी भी सूरत में टीका से वंचित नहीं रहे, इसके लिए विभाग मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहा है। श्री पांडेय ने सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों से अपील की है कि संक्रमण को दूर भगाने के लिए कोरोना का टीका अवश्य लें। सबों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि राज्य ने टीकाकरण के मामले में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। जो लाभार्थी प्रथम डोज ले चुके हैं, वे तय समय पर दूसरी खुराक और उसके बाद योग्य लाभार्थी एहतियाती खुराक लेना न भूलें।

Related Post

होर्डिंग्स के जरिये युवाओं को दिया जायेगा एचआईवी व एड्स के प्रति जागरूकता का संदेशः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 11, 2022 0
प्रचार-प्रसार के लिए राजधानी के 30 कॉलेजों में लगेंगे स्थायी होर्डिंग्स पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए तकनीकी शिक्षा अहम : मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 13, 2021 0
पारा मेडिकल संस्थानों में कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की होगी पढ़ाई 2135 सीटें आवंटित, अगले शैक्षिक सत्र से शुरू…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp