सुनील सिंह के घर पर CBI रेड की RJD ने की कड़ी निंदा

70 0

आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के पटना स्थित घर सहित कई ठिकानों पर आज सीबआई ने छापामार कार्रवाई की है. वहीं इस छापेमारी को लेकरआरजेडी ने कड़ा विरोध जताया है वहीं बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार में आज महागठबंधन सरकार के शक्ति परीक्षण से ठीक पहले सीबीआई की एंट्री हो गई. दरअसल सीबीआई (CBI) ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और एमएलसी सुनील सिंह (Sunil Singh) के पटना (Patna) के शास्त्री नगर इलाके में स्थित घर सहित कई ठिकानों पर बुधवार की सुबह छापेमारी की है. गौरतलब है कि सुनील सिंह को आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव का बेहद करीबी माना जाता है.

सुनील सिंह ने छापेमारी को बीजेपी की साजिश बताया
वहीं सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी को सुनील सिंह ने बीजेपी की साजिश करार दिया है. सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी के निर्देश पर ही छापेमारी की जा रही है. वहीं सुनीस सिंह के घर हुई छापेमारी की आरजेडी ने कड़ी निंदा की है तो वहीं बीजेपी ने कहा है कि कही कुछ मिलता है तभी सीबीआई जाती है. चलिए जानते हैं और किस नेता ने क्या कहा है

एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी ने कहा मानहानि का केस दर्ज करेंगे
सुनील सिंह की पत्नी ने कहा, “ये बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं. मेरे घर को बर्बाद कर रहे हैं. अगर इन्हें हमारे घर से कुछ नहीं मिला तो हम इन पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे.” सुनील सिंह की पत्नी ने आगे कहा, “ये इज्जत का सवाल है. बिना सूचना दिए सीबीआई कैसे मेरे घर में घुस सकती है. मेरे पति किसी के पीछे नहीं भागते, ईमानदारी से काम करते हैं इसलिए आज उन्हें परेशान किया जा रहा है.” 

RJD नेता मनोज ने कहा CBI की नहीं बीजेपी संगठनो की छापेमारी है
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर हुई छापेमारी को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी  कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा था कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में कौन बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.

लालू की बेटी ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया
सुनील सिंह के घर छापेमारी को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है. रोहिणी ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, ”ये बलात्कारी पार्टी फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है. अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए.’

Related Post

2024 की लड़ाई की तैयारी में जुटा महागठबंधन, JDU-RJD की बैठकों पर BJP बोली- कम्पटीशन करने में लगी दोनों पार्टियां

Posted by - सितम्बर 13, 2023 0
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी करने में जुट…

विधानसभा उपचुनाव प्रचार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से की बात

Posted by - अक्टूबर 26, 2021 0
पटना, 26 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के…

जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में मचा बवाल, पत्थरबाजी-आगजनी की भी घटनाएं, रांची में कर्फ्यू

Posted by - जून 10, 2022 0
जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसक झड़प हुई। कई जगह पथराव हुए। कई जगह से…

सीएम की संगति बदलने से नियत बदले, अब बदलने लगे नीतिगत फैसले भी : विजय सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 17, 2022 0
स्वार्थ, महत्वाकांक्षा के कारण बिहार को जहां खड़ा किया गया, उसके परिणाम अब दिखने लगे : विजय सिन्हा पटना, 17…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp