सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने फिर CM बनने की जताई इच्छा, कहा मौका मिला तो चूकेंगे नहीं और खूब करेंगे,गया का विकास

70 0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एकबार फिर बिहार का सीएम बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा एकबार सात महीने के लिए मौका मिला अगर दोबारा मौका मिला तो सीएम बनने से चूकेंगे नहीं और गया का खूब विकास करेंगे.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने एकबार फिर CM बनने की इच्छा जताई है. मांझी ने कहा है कि अगर फिर सीएम बनने का मौका मिला तो चूकेंगे नहीं. उन्होंने अपने सात महीने के कार्यकाल की उपल्बधियों को गिनाते हुए कहा कि जिसको मौका मिलेगा वह अपने आपको साबित जरूर करेगा. तो वहीं जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा के विकास के सवाल पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एक जिला का विकास खूब किया है. जीतनराम मांझी ने बातें गया जिले के इमामगंज विधानसभा के रानीगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने गृहजिले के विकास के लिए 17 साल का मौका मिला. और मुझे गया के विकास के लिए 7 महीना. मांझी ने कहा कि जब हमकों भी मौका मिला तो हमने भी गया के विकास के लिए खूब काम किया.

CM बनने का मौका मिला तो चूकेंगे नहीं

उन्होंने कहा कि ये अवसर की बात है जिसको मौका मिलेगा वो अपने आपको साबित करेगा. अगर फिर सीएम बनने का मौका मिला तो चूकेंगे नहीं और गया का खूब विकास करेंगे. इससे पहले चार विधायकों वाली वीआईपी पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी ने भी सीएम बनने का दावा किया था.

सहनी ने भी सीएम बनने का किया था दावा

एमएलसी की सीट बचाने के लिए नीतीश कुमार से गुहार लगा रहे मुकेश सहनी ने भी पिछले दिनों 2025 में मुख्यमंत्री बनने के दावा किया था. एमएलसी चुनाव में गठबंधन की गोटी सेट नहीं होने के बाद सहनी ने कहा था कि कोई अगर मेरा तीन विधायक तोड़ेगा तो अगली दफे 30 विधायक जीतेंगे. मेरे 130 विधायक भी जीत सकते हैं और फिर मेरा समाज मुझे मुख्यमंत्री भी बना सकता है. सहनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनमें मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है. बिहार का तो इतिहास है कि जिसको कुछ नहीं पता वह भी मुख्यमंत्री बना है, निषाद समाज के नेता को तो बहुत समझदारी है. हम तो दुनिया जीतने वाले लोग हैं.

इसके साथ ही पिछले दिनों जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के मुख्यमंत्री बनने की भी बात सामने आई थी जिसपर ललन सिंह ने कहा था उनका दिमाग खराब नहीं हो गया है जो इस तरह की बात सोचेंगे

.

 

Related Post

पीएम नरेन्द्र मोदी दलित और आदिवासी वर्ग के देवता है- पशुपति कुमार पारस

Posted by - जुलाई 19, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीब, दलित…

भाजपा भ्रष्टाचारमुक्त तो नीतीश कुमार भ्रष्टाचारयुक्त बिहार बनाने का कर रहे तिकड़म- विजय सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 19, 2023 0
नीतीश कुमार अगर पीएम पद के उम्मीदवार बने तो बीजेपी का रास्ता और आसान * कुर्सी के लालच में जेपी,…

हम तो पहले ही कार्रवाई कर देते’, तेज प्रताप के ‘एलान’ पर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान,

Posted by - अप्रैल 26, 2022 0
जगदानंद सिंह ने कहा, ” तेज प्रताप विधायक हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. वे कोई कार्यकर्ता नहीं, निर्वाचित सदस्य…

बिहार में रक्षक ही भक्षक हो गया है: श्रवण अग्रवाल

Posted by - जनवरी 11, 2023 0
11 जनवरी 2023 राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल में बक्सर के बनारपुर में स्थानीय…

कुढ़नी उपचुनाव में हार के कारण मा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मंत्री जनता दरबार में उनके बगल में बैठने से भी परहेज कर रहे हैं : अरविन्द सिंह

Posted by - दिसम्बर 9, 2022 0
पटना, 9 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार विधानसभा की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp