पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की बदौलत लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) दो से 16 सीट पर पहुंच गया, अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरह वह भी 2019 में सदन का मुंह न देख पाता लेकिन सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार इस हकीकत को भुलाना चाहते हैं।
“मुगालते में न रहें नीतीश कुमार”
सुशील मोदी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार मुगालते में न रहें। जो 2014 और 2019 में आए, वही बिहार की सभी 40 सीटें जीत कर 2024 में भी केंद्र की सत्ता में और शक्तिशाली होकर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा के तीन उपचुनाव हुए, जिन में से दो भाजपा जीती और मोकामा में 64 हजार वोट लाकर पार्टी ने राजद को कड़ी टक्कर दी।
भाजपा सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के आगे घुटने टेकने के कारण जदयू का लव-कुश और अतिपिछड़ा जनाधार खिसक कर भाजपा के साथ आ चुका है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में महागठबंधन के साथ न कोई बड़ा नेता जुड़ा, न कोई दल। बिहार में घमंडिया आइ.एन.डी.आइ.ए .कमजोर हुआ, जबकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के आने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ताकत बढ़ी।
हाल ही की टिप्पणियाँ