सोच हमारी विकाश आपका,नारा के साथ निकला भव्य रैली अजमा पंचायत भावी प्रत्याशी अमिता देवी का.

74 0

Patna: आज अजमा पंचायत के मुखिया पद के चुनाव के लिये भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने अपना अभियान तेज कर दिए है। जनसंपर्क की डुगडुगी बजते ही अजमा पंचायत क्षेत्र में हजारो की संख्या में अमिता देवी के कार्यकरता उनके समर्थन में आगे आये.

आज अजमा पंचायत भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने मिडिया को बताई की की  महिलाएं अब किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। नारी शिक्षित होती है तो पूरे समाज को नेक रास्ता दिखाने में समर्थवान होती है।

आज मिडिया को संबोधित करते हुये भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने अजमा पंचायत के गांव के मूलभूत समस्याओं को मिडिया से रुबरू कराया। भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने कही की मेरा मुख्य उदेश अजमा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का है.

यह पंचायत सभी जातियों के ले कर चलने वाला पंचायत के रूप में जाना जाता है. भावी प्रत्याशी अमिता देवी कही की अभी तक इस पंचायत में विकाश का काम सही ढंग से नहीं हुआ है अजमा पंचायत में मुख्य समस्या में बिजली के पोल में लाइट, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई,इंदिरा आवास राशन कार्ड की है जो यहाँ की जनता अभी तक वंचित है इन सुभिधयो से.

इस पंचायत के मुख्य गाव में सड़क की स्थिति जर्जर है। लोगों का मानना है कि पहले जो मुखिया है अगर वो  जागरूक होती तो हमलोगों को इस टूटी-फूटी सड़क पर नहीं चलना पड़ता।

 भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने कही की इस पंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण का नारा छलावा सा लगता है। गाव के एक भी घरों में शौचालय नहीं है और शौचालय के नाम पर हजारो की लुट हुआ है इसपर आज तक कोई भी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।

सिंचाई के लिए इन लोगों को भगवान के भरोसे रहना पड़ता है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है। भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने कही स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जनवितरण प्रणाली एवं विद्यालय की स्थिति भी काफी गंभीर है। विद्यालय सही समय पर नहीं खुलते हैं।

भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने कही की इस पंचायत के सैकड़ो अधिक युवक बाहर में काम करते हैं।

समस्या को लेकर आवाज उठाई है तो बस एक ही महिला वो है भावी प्रत्याशी अमिता देवी

उन्होंने कही कि हम विकास मॉडल के मुददा  लेकर वो जनता के बीच जायेगी।

इससे पहले उन्होंने दोपहर करीब 1 बजे रैली से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही की ये रैली नहीं है ये बदलाव की रैली है जनता अब बदलाव चाहती है.

अमिता देवी ने कही की ये पंचायत, बिचौलियों का पंचायत बन कर रह गया है अब यहाँ के लोग बदलाव चाहती है.

Related Post

मुख्यमंत्री ने पारस एच0एम0आर0आई0 हॉस्पिटल में पलमोनोलॉजी क्रिटिकल केयर यूनिट का किया उद्घाटन

Posted by - जनवरी 27, 2023 0
पटना, 27 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पारस एच०एम०आर०आई० हॉस्पिटल में पलमोनोलॉजी (श्वसन चिकित्सा) क्रिटिकल केयर…

पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान पार्षद नन्द किशोर राम के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अप्रैल 13, 2022 0
पटना 13 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान पार्षद नन्द किशोर राम के…

सागरिका चौधरी ने अन्डर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी

Posted by - फ़रवरी 6, 2022 0
पटना, 06 फरवरी 2022 जनता दल यूनाइटेड, प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी ने टीम इंडिया को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022…

पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अक्टूबर 15, 2023 0
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार पटना, 15 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री एवं…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp