स्पेक्ट्रम मेट्रो द्वारा एक्सपो मेला का आयोजन किया गया: घर व दुकान खरीदने के लिए उमड़े लोग

167 0

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित स्पेक्ट्रम मेट्रो द्वारा एक्सपो मेला आयोजन किया होटल चाणक्य में,दिल्ली-एनसीआर में अपना घर, दुकान या ऑफिस की चाहत रखने वालों के लिए शनिवार का दिन यादगार बन गया। स्पेक्ट्रम मेट्रो द्वारा एक्सपो मेला 2022 में पटनावासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

अमर उजाला की ओर से आयोजित एक्सपो में देशभर के जाने-माने बिल्डर स्पेक्ट्रम मेट्रो पटनावासियों के लिए उपलब्ध थे। यही वजह थी कि एक्सपो में आने वालों की भीड़ खत्म ही नहीं हो रही थी। यह सुनहरा मौका रविवार को भी पटना वासियों को मिलेगा। दो दिवसीय एक्सपो 22 मई को शाम सात बजे समाप्त होगा। 

आर ब्लॉक स्थित होटल चाणक्या के इंपीरियल हॉल में सुबह 11 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया। दोपहर होते-होते लोगों की काफी भीड़ बढ़ गई। चाणक्या होटल के इंपीरियल हॉल में लगे एक्सपो में कुल 11 स्टॉल लगे थे।

इस दौरान पटना के लोगों का भी एक्सपो में आने का सिलसिला जारी रहा।

प्रत्येक स्टॉल पर दिल्ली-एनसीआर में अपना घर-मकान, दुकान और ऑफिस खरीदने की इच्छा से ये लोग पहुंचे थे। इस बार खास यह था कि लोगों के लिए दिल्ली में अपना ऑफिस हो, इसके लिए भी सुनहरा मौका उपलब्ध कराया गया। आधुनिक ऑफिस के कई प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया। इनमें से कई लोगों ने अपनी बुकिंग कन्फर्म कर दी है और कुछ लोगों ने अगले कुछ दिनों में करने का वादा भी किया है। एक्सपो से उत्साहित बिल्डर और ग्राहकों ने ऐसे एक्सपो को बार-बार लगाने का भी आग्रह किया। एक्सपो में भाग लेने वालों के बीच लकी ड्रा भी आयोजित किया गया, जिसमें पांच विजेताओं को चांदी का सिक्का भी दिया गया।

 

 

 

Related Post

मुख्यमंत्री ने 2705.35 करोड़ रुपए की 989 परियोजनाओं का रिमोट के माध्यम से किया शिलान्यास, कार्यारम्भ, उद्घाटन एवं लोकार्पण

Posted by - अगस्त 10, 2021 0
मुख्यमंत्री ने 2705.35 करोड़ रुपए की 989 परियोजनाओं का रिमोट के माध्यम से किया शिलान्यास, कार्यारम्भ, उद्घाटन एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में बक्सर जिले में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - जनवरी 18, 2023 0
पटना, 18 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में बक्सर जिले का भ्रमण…

चिराग ने समय से पहले बिहार विधानसभा चुनाव होने के दिए संकेत, कहा- सरकार का रहा है विरोधाभास

Posted by - सितम्बर 13, 2023 0
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को राज्य मुख्यालय कृष्णापुरी में प्रेस को संबोधित करते…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp