स्वास्थ्य भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण मेंः मंगल पांडेय

61 0

एक छत के नीचे बैठेंगे कई प्रभागों के पदाधिकारी व कर्मी मल्टीपरपस हॉल समेत होंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वास्थ्य भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। राजधानी में शेखुपरा स्थित निर्माणाधीन भवन का कार्य तेजी से चल रहा है। भवन बनने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के कई प्रभागों को इसमें शिफ्ट कर दिया जायेगा। इससे विभाग के विभिन्न प्रभागों में आपसी तालमेल बढ़ेगी और विभागीय कार्यों का निपटारा भी त्वरित गति से होगा। साथ ही विभाग से संबंधित अपने काम को लेकर विभिन्न जगहों पर जाने से भी लोगों को निजात मिलेगी।

श्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य भवन, जो बिहार सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, में बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएमएसआईसीएल), राज्य स्वास्थ्य समिति, राज्य आयुष समिति एवं बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के कार्यालय होंगे, जिसमें 350 ये अधिक पदाधिकारी व कर्मचारी एक छत के नीचे कार्य करेंगे। यह भवन कंपोजिट स्ट्रक्चर (स्टील एवं प्रबलित सीमेंट कंक्रीट का समन्वय) के निरूपण के आधार पर बनाया जा रहा है। इस भवन को भूकंपरोधी बनाने के लिए आईआईटी के इजीनियरों से परामर्श ली गई है। यहां समुचित अग्निशमन नियंत्रण के प्रावधान पर विशेष जोर दिया गया है। संपूर्ण भवन वातानुकूलित होगा और इसमें मल्टीपरसपस हॉल का भी प्रावधान किया गया है। इस हॉल में मीटिंग, सेमिनार एवं वर्कशॉप कराने की पूरी व्यवस्था रहेगी।

श्री पांडेय ने कहा कि एक लाख 44 हजार 500 वर्गफीट में बन रहा यह भवन सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। कार्यों को गति देने में दिन रात कर्मचारी लगे हुए हैं। यहां पार्किंग से लेकर वह तमाम सुविधाए रहेंगी, जिससे कर्मचारियों और आम लोगों को अतिरिक्त परेशानी न हो।

Related Post

आयुष चिकित्सा प्राचीन पद्धति, इसमें असीम संभावनाएं: आयुष मंत्री

Posted by - फ़रवरी 5, 2022 0
बिहार के कार्यों की प्रशंसा कर केंद्रीय मंत्री ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया पटना। राज्य आयुष समिति के कार्यालय…

मुख्यमंत्री ने राज्य की काराओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 23 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Posted by - मई 5, 2023 0
पटना, 05 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम स्थल से राज्य…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp