स्व.कैलाश पति मिश्र द्वारा मजबूत नीव के कारण ही आज भाजपा राज्य की सबसे लोकप्रिय, मजबूत और जनाधार वाली पार्टी- विजय कुमार सिन्हा

67 0

श्रधेय कैलास पति मिश्र ने समानता, भाईचारा और सौहार्दता का अनुशरण कर जनसंघ के रूप में जो पौधा लगाया वह आज बृक्ष बनकर भाजपा के रूप में फलित,

संत भाव से सबों का पार्टी में किया सम्मान,

कैलाश जी के सानिध्य में ही पनपे भाजपा के पहले के सभी शीर्षस्थ नेतागण।

पटना, 5 सितम्बर 2023

भाजपा विधान मंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने स्व0 कैलाश पति मिश्र की 100 वीं जयंती के अवसर पर वयान जारी कर कहा कि वे युग पुरुष थे और समानता, भाईचारा एवम सौहार्दता का अनुशरण कर जनसंघ के रूप में जो पौधा लगाया वह आज बृक्ष वनकर भाजपा के रूप में फल फूल रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि कैलाश जी की निजी जिन्दगी एक खुली किताब थी और अपने कर्म, धर्म, आचरण और अस्तित्व को उन्होंने दल को समर्पित कर दिया। जागने से सोने तक पार्टी का विकास और विस्तार का लक्ष्य साधने में ये लगे रहे।

श्री सिन्हा ने कहा कि कैलाश पति मिश्र जाति व्यवस्था के विरोधी थे।उनके संरक्षण में पनपे भाजपा के कई शीर्षस्थ नेता पिछडे वर्ग से थें। संत भाव से उन्होने सबों का मार्गदर्शन किया और सम्मान दिया।

श्री सिन्हा ने अपने जीवन मेे कैलाश जी से मिली सीख का जिक्र करते हुये कहा कि 2003 मे पहली बार स्थानीय निकाय कोटा से परिषद् का चुनाव लड़ने के क्रम में आशीर्वाद लेने गया। उन्होने कहा कि ‘‘विजय पार्टी माँ की तरह होती है और ये तो अभी तुम्हारी शुरुआत है। आगे पार्टी के लिये तुमको बहुत कुछ करना है।’’ उनके ये शब्द आज भी स्मृति में मार्गदर्शक के रुप में कार्य कर रही है और निष्ठा तथा इमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा और उर्जा दे रही है।

श्री सिन्हा ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा, करुणा, सहयोग, निष्ठा, समर्पण औऱ चरित्र बल को अंगीकार कर कैलाश जी ने तत्कालीन युवाओं के लिए ऐसा संदेश दिया जिससे राष्ट्र की सेवा सहजता औऱ सुगमतापूर्वक करने की प्रेरणा मिली।उनकी उदारता और विराट सोच के कारण समाज के सभी बर्गो के लोग राज्य में जनसंघ औऱ भाजपा से जुड़ते चले गए।उनकी दूरदृष्टि औऱ सम भाव के कारण जनसंघ से भाजपा के आजतक का सफर में एक छोटे पौधा से विशाल बृक्ष का आकार सम्भव हुआ है।

श्री सिन्हा ने कहा कि कैलाश पति मिश्र के सपनों को साकार करने में भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता लगे हुये है। बिहार में भाजपा की बढ़ती ताकत से सत्ताधारी दल भयभीत है। 2024 और 2025 के चुनावों में जनता राज्य में भाजपा को ही आशीर्वाद देगी।

Related Post

मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के श्री वेंकटेश्वरनाथ ठाकुरबाड़ी (बड़ी ठाकुरबाडी) एवं श्री राधेकृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में हुये शामिल

Posted by - अगस्त 23, 2022 0
पटना, 23 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के श्री वेंकटेश्वरनाथ ठाकुरबाड़ी (बड़ी ठाकुरबाड़ी) एवं श्री राधेकृष्ण मंदिर…

INDIA से घबरा गया NDA”…ललन सिंह बोले- ‘हताशा’ के कारण केंद्र ने गैस सिलेंडर की कीमत में की कटौती

Posted by - अगस्त 31, 2023 0
ललन सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (केंद्र ने) कटौती की घोषणा पहले क्यों नहीं की? चुनाव के दौरान वादे करना और…

मुख्यमंत्री सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के बिहार डायरी एवं कैलेण्डर 2023 का किया लोकार्पण

Posted by - जनवरी 3, 2023 0
पटना, 03 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्षा में बिहार सरकार के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp