हंगामेदार रहा बजट सत्र का पहला दिन, विपक्ष के नेताओं ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया विरोध

81 0

कांग्रेस विधायकों ने समस्तीपुर में हुए जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने समस्तीपुर में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

Bihar Budget 2022: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार से आगाज हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) का अभिभाषण हुआ. हालांकि, इसका विपक्ष के नेताओं ने विरोध भी किया. इस संबंध में कांग्रेस (Congress) विधायकों ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके कुछ साथी सदन में रहेंगे. जबकि कुछ साथी बाहर रहकर विरोध जताएंगे. ऐसे में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने विधानसभा परिसर के पोर्टिको में हाथों में तख्ती लेकर सरकार के प्रति विरोध जताया.

इन मुद्दों पर विधायकों ने किया हंगामा

वहीं, इस दौरान उन्होंने विधानसभा में अशोक स्तंभ को हटाकर स्वास्तिक चिन्ह लगाने के निर्णय को लेकर भी हंगामा किया और उसे वापस लेने की मांग की. कांग्रेस विधायकों ने समस्तीपुर में हुए जेडीयू (JDU) कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने समस्तीपुर में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. साथ ही नीतीश सरकार पर भगवाकरण होने का आरोप लगाया है.

बीजेपी विधायक पर किया पलटवार 

वहीं, एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman) ने भी बीजेपी (BJP) विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan thakur Bachol) द्वारा अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ” भारत कुरान और पुरान का नहीं है. भारत भीमराव अंबेडकर के संविधान का है.” बचौल पर उन्होंने कहा कि वे दीवाने हैं, भड़काऊ बयान देकर उन्माद फैलाना चलाना चाहते हैं. हम लोग विधानसभा में लोकहित के मुद्दे उठाएंगे . दीवानों और पागलों के मुद्दा पर बात नहीं करेंगे.

बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित सभी पक्ष और विपक्ष के सदस्य विधानसभा में मौजूद रहे.

Related Post

वाल्मीकि नगर बराज से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी में उफान, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

Posted by - अगस्त 11, 2023 0
गोपालगंज: वाल्मीकि नगर बराज से तकरीबन ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद से गोपालगंज में गंडक नदी (Bihar Flood)…

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड / निगम द्वारा दी गई 117.5 करोड़ रूपये की सहायता राशि

Posted by - मार्च 29, 2022 0
बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 25 करोड़ रूपये, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 12 करोड़…

नीतीश कुमार नहीं होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बयान

Posted by - जून 11, 2022 0
जेडीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति चुनाव 2022 में उम्मीदवारी नहीं…

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, ’23 साल का खूबसूरत सफर..अब अलविदा’

Posted by - दिसम्बर 24, 2021 0
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस बात…

नीतीश कुमार की यात्रा पर तेजस्वी यादव का तंज, बिहार में ‘समाज सुधार’ से ज्यादा ‘व्यवस्था सुधार’ जरूरी

Posted by - दिसम्बर 22, 2021 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार अभियान को लेकर राज्यभर के अपने यात्रा पर निकल गए है.…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp