दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। विधानसभा चुनाव से पहले रायपुर में एक जन सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 76 साल से सभी पार्टियों ने धर्म के नाम पर वोट मांगे। किसी ने झूठे वादे करके जनता को ठगने का काम किया। लेकिन अच्छे स्कूल और शिक्षा के नाम पर किसी ने वोट नहीं मांगे। लेकिन हम ऐसे लोग नहीं हैं। हम ईमानदार और सीधे-सादे लोग हैं। हम काम करने की राजनीति करते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि कुछ पार्टियां चुनाव से 6 महीने अपनी गारंटियों को पूरा करती हैं लेकिन हम चुनाव के तुरंत बाद काम करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने पंजाब सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बने 1 से डेढ़ साल हुआ है और हमने 5-6 गारंटियों को पूरा कर दिया है। अगर आप हमें छत्तीसगढ़ में मौका देते हैं तो हम पंजाब और दिल्ली की तरह यहां भी अपनी गारंटियों को चुनाव के तुरंत बाद पूरा करेंगे।
केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली में सरप्लस राज्य है लेकिन यहां गावों में सिर्फ 6-7 घंटे बिजली आती है और लोग परेशान रहते हैं। उन्होंने दिल्ली के 9 साल पहले के दिनों को याद करते हुए कहा कि दिल्ली में 2014 में 7-8 घंटे के कट लगते थे लेकिन अब हम वहां 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। आप नेता ने गारंटी देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनाओ यहां भी हम 24 घंटे बिजली देंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर इस साल राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार है। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। AAP छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
हाल ही की टिप्पणियाँ