हरित क्रांति के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, कहा- यह देश के लिए अपूरणीय क्षति

76 0

अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत के हरित क्रांति का पिता भी कहा जाता है, वे महान कृषि वैज्ञानिक थे। देश के नाजुक वक्त में उन्होंने कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए,

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के हरित क्रांति के जनक, महान कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत के हरित क्रांति का पिता भी कहा जाता है, वे महान कृषि वैज्ञानिक थे। देश के नाजुक वक्त में उन्होंने कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए, जिससे देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई। 1960 के दशक में डॉ. एमएस स्वामीनाथन ने अमेरिकी वैज्ञानिक नॉर्मन बोरलॉग और दूसरे कई वैज्ञानिकों के साथ मिलकर गेहूं की उच्च पैदावार वाली किस्म का बीज विकसित किया था, जिससे भारत खाद्यान्न मामले में आत्मनिर्भर बन गया था। डॉ. एमएस स्वामीनाथन को वर्ष 1967 में पद्मश्री, वर्ष 1972 में पद्म भूषण और वर्ष 1989 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। डॉ. एमएस स्वामीनाथन के कार्यों की सराहना सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में होती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन के निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुख हुआ है। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Related Post

बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतरी, 4 की मौत, कई घायल

Posted by - जनवरी 13, 2022 0
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस 15633 (अप लाइन) की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हादसे…

गरीब कल्याण सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बक्सर से जुड़ेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे

Posted by - मई 30, 2022 0
-केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद,एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बक्सर में रहेंगे श्री चौबे पटना/बक्सर, 30 मई…

नीतीश कुमार खाली डब्बा लेकर घूम रहे, विपक्षी एकता कुछ भी नहीं सिर्फ मज़ाक”, उपेंद्र कुशवाहा का हमला

Posted by - जुलाई 6, 2023 0
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने मुख्यमंत्री…

बिहार में शराबबंदी जारी रहेगी नीतीश कुमार, बोले- पियोगे तो मरोगे का संदेश इसके लिये हम लोगों को जागरुक करेंगेः

Posted by - नवम्बर 15, 2021 0
बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को…

हापुड़ के एक फैक्ट्री में हुये विस्फोट की घटना से मुख्यमंत्री मर्माहत, शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना एवं दुख व्यक्त किया

Posted by - जून 5, 2022 0
घटना में बिहार के मृत मजदूरों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के समुचित इलाज…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp