हर घर नल का जल” सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, स्कीम की सफलता से घबराहट में अनर्गल प्रलाप कर रहा है विपक्ष… उप मुख्यमंत्री

75 0

पटना:बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने एक अंग्रेजी अखबार में “हर घर नल का जल” स्कीम के अंतर्गत कटिहार जिले में कराये गए कार्यों के संबंध में प्रकाशित खबर के विषय में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप तथ्यहीन एवं बेबुनियाद है और राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय के अन्तर्गत क्रियान्वित “हर घर नल का जल” बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है एवं इन योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभागों द्वारा सरकार की मार्गनिर्देशिका के मुताबिक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया गया है।

उन्होने कहा कि “हर घर नल का जल” स्कीम के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम आवाम को प्रत्येक घरों में नल संयोजन के द्वारा पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। स्कीम की सफलता से घबराहट में विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है।

उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने इस मामले में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि….. एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर में जिन दो प्रतिष्ठान/कंपनियों यथाः दीपकिरण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एवं जीवनश्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का जिक्र किया गया है, उन प्रतिष्ठानों अथवा कंपनियों में मेरे परिवार या ससुराल के कोई सदस्य शामिल नहीं हैं। प्रसांगिक कार्य कटिहार जिला अंतर्गत क्रियान्वित लगभग 2800 स्कीमों में से भवाडा पंचायत के 04 वार्डों में सिर्फ चार स्कीम का कार्य मेरे परिवार की श्रीमती पूजा कुमारी द्वारा किया गया है, जिसका कॉन्ट्रैक्ट सरकार की मार्गनिर्देशिका के अनुसार पी.डब्ल्यू.डी. कोड, निविदा प्रक्रिया एवं नियमों के मुताबिक वर्ष 2019 में ही किया गया है। जैसा कि मैंने जानकारी ली है, उसके अनुसार उपरोक्त कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2019 में हुआ, जिसके अंतर्गत मात्र 01 करोड़ 87 लाख 08 हजार 766 रूपए का कॉन्ट्रैक्ट हुआ। इस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत दिए गए कार्य भी एक वर्ष पूर्व सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। संबंधित क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति भी किया जा रहा है। इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि बिहार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के पूर्व प्रसांगिक चारों स्कीमों के कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुके थे। ऐसी स्थिति में मैं किस प्रकार डिप्टी

सीएम के पदीय प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता हूँ? • प्रकाशित खबर में जिस प्रकार से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर साजिश के तहत पेश किया गया है, वह

दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसका प्रतिकार करता हूँ। मैंने चार बार लगातार कटिहार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर जनता की सेवा की है। मैंने सार्वजनिक जीवन में जनसरोकार एवं जनापेक्षी मुद्दों को तरजीह दी है।

• इस प्रकार के तथ्यहीन एवं बेबुनियाद खबरों के माध्यम से बिहार के विकास के प्रति दुराग्रह रखने वाले

कुत्सित मानसिकता के लोगों की यह साजिश है। • परंतु मुझे विश्वास है कि ऐसे लोग अपनी नकारात्मक प्रतिस्पर्धा में कभी कामयाब नहीं होंगे। मैंने हमेशा प्रदेश और देश हित में आम जनता, गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में अपने को समर्पित किया है

और मेरा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। • राष्ट्रीय जनता दल के नेता “5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के मामले में” आए कोर्ट के निर्णय

तथा इसके बाद दर्ज हुई प्राथमिकी से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्ष के नेता को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पर आरोप लगाने से पहले अपने इतिहास को भी देखना चाहिए। ताज्जुब इस बात की है कि भ्रष्टाचार के नींव पर खड़े होने वाले नेता प्रतिपक्षा

दूसरे को जीरो टॉलरेंस का पाठ पढ़ा रहे हैं। • राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चाल और चरित्र पर सवाल उठाने के पहले सदन के विरोधी दल के

नेता को अपनी पार्टी के चाल, चरित्र और चेहरा को भी गौर से देखना चाहिए। जिस सदस्य को बगल में बैठा कर वे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उस नेता के भी पृष्ठभूमि को भी ईमानदारीपूर्वक देखना चाहिए। विरोधी दल के नेता द्वारा बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के कार्यकलापों पर सवाल उठाना उनकी राजनीतिक हताशा को दर्शाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विगत 15 वर्षों में बिहार की अस्मिता एवं गौरव को प्रतिस्थापित करते हुए संपूर्ण राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के कल्याण और उनकी सुविधाओं के मद्देनजर योजनाओं को संचालित कर संस्थागत कार्य सुनिश्चित किए गए हैं, जिसकी गवाह देश और प्रदेश की जनता है। बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले और नए प्रतिमान स्थापित करने वाले लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यों को जनता देख रही है। दुराग्रह और पूर्वाग्रह से ग्रसित नेता, प्रतिपक्ष के नकारात्मक प्रयासों से बिहार का विकास रुकने वाला

नहीं है। • राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में मजबूती से काम कर

रहा है। • विकसित बिहार एवं आत्मनिर्भर बिहार के सपने और संकल्प को पूरी एकजुटता और निष्ठा के साथ हमलोग हर हाल में पूरा करेंगे। • नेता, प्रतिपक्ष सत्ता में आने के लिए दिवास्वप्न देखना बंद करें। उन्हें सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, अन्यथा “बने बात में झगड़ा डालो, कुछ तो पंच दिलाएगा” वाली कहावत में नेता, विरोधी दल को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। झूठे और निराधार आरोपों से न तो पंच कुछ देने वाले हैं, न परमेश्वर खुश होने वाले हैं। इसलिए विपक्ष को बिहार के विकास में सकारात्मकता योगदान देना चाहिए।

Related Post

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि इलेक्शन टूर कर रहे तेजस्वी यादव

Posted by - अप्रैल 20, 2024 0
पटना, 20 अप्रैल। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के लोकसभा चुनाव पर दावे को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व…

बख्तियारपुर के जगदंबा मंदिर में मां की कृपा से भरती है गोद.

Posted by - सितम्बर 16, 2021 0
बख्तियारपुर । आस्था, श्रद्धा, विश्वास के केंद्र के रूप में मशहूर है प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर। कहा जाता…

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल

Posted by - दिसम्बर 5, 2022 0
हुए मुख्यमंत्री, 79 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश पटना, 05 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp