महागठबंधन के नेताओं की गिरती साख और इनके सरकार द्वारा जनहित उपेक्षा से राज्य की जनता परेशान—विजय कुमार सिन्हा,

82 0

सरकार में शामिल सभी दलों का अपना-अपना एजेंडा, राज्यहित से कोई सरोकार नहीं,

*सरकार ने किया विधायिका को ध्वस्त,सदन के संरक्षक बने पार्टी प्रवक्ता,

*सरकार में शामिल दलों, नेताओं और मंत्रियों का चरित्र अहंकार औऱ भ्रष्टाचार से ओत प्रोत।

पटना 13 नवंबर 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि 15 महीने में ही महागठबंधन के नेताओं की साख गिर गई है और इनके सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की उपेक्षा के कारण राज्य की जनता परेशान है।

श्री सिन्हा ने बयान जारी कर कहा है कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों का अपना अपना एजेंडा है और इनके नेतागण उसी एजेंडा को फलीभूत करने के लिए काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल जल्द से जल्द मुख्यमंत्री की गद्दी प्राप्त करना चाहता है और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी यही एजेंडा है। कांग्रेस दो और मंत्री पद तो वामदल लोक सभा की अधिक सीट लेने के लिए परेशान है। जदयू सभी 16 सिटिंग लोकसभा सीट चाहता है लेकिन राजद देने के लिए तैयार नहीं हैं।कांग्रेस भी पर्दे के पीछे से राजद को सहयोग कर रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार ने विधायिका को ध्वस्त कर दिया है! जब सदन नेता, सदन में होते हैं तो अध्यक्ष विधानसभा की शक्ति भी उन्हीं के पास चली जाती है। राज्य के लोगों ने देखा है कि दलित पूर्व मुख्यमंत्री को सदन में अपमानित करने के समय में सदन नेता स्वयं खड़े हो गए और अध्यक्ष की इजाज़त नहीं ली।अध्यक्ष विधानसभा ने भी पार्टी के प्रवक्ता के रुप में विशेष राज्य के दर्जा की माँग कर दी जो उनके पद के प्रतिकूल है। नेता सदन औऱ नेता प्रतिपक्ष का माइक हमेशा खुला रखने की परम्परा का अनादर कर नेता प्रतिपक्ष के माइक को हमेशा डिस्टर्ब किया जाता है।बोलने तक की इजाजत नहीं दी जाती है।यह सदन के संरक्षक की विकृति मानसिकता को दर्शाता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन के नेता और मंत्रीगण अहंकार में डूबे हुये हैं।अपनी सुख-सुविधा के अलावे इन्हें जनहित का कोई मुद्दा नहीं दिखता है। धरना, प्रदर्शन एवं शांतिपूर्ण मार्च करने वालों पर ये लाठियाँ बरसाते हैं। अभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ यही किया गया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता सब देख रही है। न्याय औऱ विकास को रोककर उन्माद औऱ जाति की राजनीति को जनता पसन्द नहीं कर रही है।वर्ष 2024 और 2025 के चुनावों में जनता के द्वारा इनका सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा।

Related Post

NITIE मुंबई में NICE के दूसरे संस्करण वेस्ट जोन के फाइनल का सफल समापन, यशस्वी और ओंकार ने हासिल किया प्रथम स्थान

Posted by - जून 21, 2023 0
नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (एनआईसीई) के दूसरे संस्करण का वेस्ट जोन फाइनल बुधवार (21 जून) को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल…

शराबबंदी को फेल करने वाले लोगों के बदौलत ही चल रही है राज्य की सरकार-विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - नवम्बर 27, 2023 0
शराब माफियाओं की सूची जारी कर सत्ता से जुड़े लोगों पर ईमानदारी से कार्रवाई करे सरकार, जहरीली शराब से मौत…

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के स्थानीय प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया

Posted by - अगस्त 15, 2023 0
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के स्थानीय प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया…

सन ऑफ कुर्मी राष्ट्रीय कुर्मी आर्मी चीफ उमेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में भारत रत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Posted by - अक्टूबर 31, 2023 0
भगवानपुर: आज दिनांक 31/10/2023 सन ऑफ कुर्मी राष्ट्रीय कुर्मी आर्मी चीफ उमेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में लौहपुरुष सरदार वल्लभ…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp