हिजाब विवाद पर बोले CM नीतीश कुमार- ये सब बेकार की बात, बहस करने की कोई जरूरत नहीं

61 0

सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों का अपना तरीका है, तो हम लोग उसमें इंटरफेयर नहीं करते हैं. मूर्ति लगाना या अपने ढंग से पूजा करना, यह सबकी अपनी मान्यता है. हमारे हिसाब से इस पर बहस करने की जरूरत नहीं है.

पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम (Janta Darbar) के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में हिजाब को लेकर जारी विवाद पर प्रतिक्रिया दी. हिजाब को लेकर मचे बवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सब बेकार की बात है, उस पर बोलने का कोई औचित्य नहीं है. इस मामले को लेकर लोग कोर्ट गए हैं. यहां के स्कूलों में सभी स्कूली बच्चे एक ही तरह के ड्रेस पहनते हैं.

बहस करने की कोई जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में कोई बात होती है, वह एक अलग बात है. बिहार में ऐसी कोई बात नहीं है. हम लोग तो काम करने में लगे हुए हैं. सबके लिए हम लोग काम करते हैं और सबकी इज्जत करते हैं. कुछ लोगों का अपना-अपना तरीका है, तो हम लोग उसमें इंटरफेयर नहीं करते हैं. मूर्ति लगाना या अपने-अपने ढंग से पूजा करना, यह सबकी अपनी-अपनी मान्यता है. हम लोगों के हिसाब से इस पर बहस करने की कोई जरूरत नहीं है.

जातीय जनगणना को लेकर कही ये बात

वहीं, जातिगत जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा किए गए वार पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम लोगों की आपस में बातचीत तो हुई ही है. हम लोग मन बनाकर बैठे हुए हैं, तो ऑल पार्टी मीटिंग करेंगे. केंद्र सरकार ने भी कहा ही है कि यदि कोई राज्य जातीय जनगणना करना चाहे तो करे. हम इसी पर कह रहे हैं कि यहां पर सब लोग बातचीत करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, ” जातीय जनगणना होने से सबको जानकारी हो जाएगी कि किस जाति की कितनी आबादी है. हम लोगों को सुधार के लिए क्या करना पड़ेगा. लोगों के विकास के लिए और उनके उत्थान के लिए क्या करना पड़ेगा, जो राज्य के हित में होगा किया जाएगा. इससे किसी भी जाति की उपेक्षा नहीं होगी. यह सब बात चली है और आपस में बातचीत भी हुई है.

Related Post

75 फ़ीसदी उपस्थिति के नाम पर 1 लाख विद्यार्थियों को मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा देने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण -विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - अक्टूबर 26, 2023 0
9 वी से 12 वी तक 266564 छात्रों का नामांकन रद्द करना तुगलकी क़दम, उपमुख्यमंत्री और उनके बड़े भाई की…

शिक्षक भर्त्ती परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों का परिणाम हो घोषित- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - सितम्बर 13, 2023 0
बी एड वाले का भी रिजल्ट हो जारी, बी एड वाले को सरकार मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में…

लालू यादव ने छह साल के बाद चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- डरे हुए हैं नीतीश कुमार

Posted by - अक्टूबर 27, 2021 0
लालू यादव छह साल बाद मुंगेर के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp