प्रचार-प्रसार के लिए राजधानी के 30 कॉलेजों में लगेंगे स्थायी होर्डिंग्स
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा होर्डिंग के जरिये युवाओं को एचआईवी व एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जायेगा। यह संदेश तीन महीने के अंतराल बदला जायेगा और होर्डिंग्स में माता-पिता से शिशुओं में होने वाले संक्रमण की रोकथाम, रक्तदान, तथा एचआइवी और एड्स के वाहकों के बारे में भी जानकारी रहेगी। यह होर्डिंग्स कॉलेजों के मुख्य द्वार या परिसर में स्थापित होंगे।
श्री पांडेय ने कहा कि पटना के 30 कॉलेजों में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए स्थायी होर्डिंग्स रेड रिबन क्लब के अंतर्गत लगाया जा रहा है। रेड रिबन क्लब पहले से ही युवाओं को एचआईवी और एड्स पर शिक्षित और जागरूक करता आ रहा है। सभी कॉलेजों में फरवरी माह में ही होर्डिंग्स लगाने का निर्देश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दिया गया है। इन होर्डिंग्स का सतत निरीक्षण राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही एचआईवी और एड्स से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध होंगे
श्री पांडेय ने कहा कि कॉलेजों में पढ़ रहे युवा हमारे भविष्य हैं। अगर वह एचआइवी और एड्स पर आज जागरूक होंगे तो आने वाली पीढ़ियां निश्चित रूप से इससे प्रेरित होंगीं। स्वास्थ्य विभाग एचआईवी और एड्स के संक्रमितों को मुफ्त में चिकित्सकीय सहायता प्रदान कराती है।
हाल ही की टिप्पणियाँ