अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि आज… सम्राट चौधरी, सुशील मोदी व रविशंकर प्रसाद ने अर्पित की श्रद्धांजलि

40 0

आज देश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि मना रहा है। इसी कड़ी में पटना के अटल पार्क में भाजपा नेताओं के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पटना: आज देश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि मना रहा है। इसी कड़ी में पटना के अटल पार्क में भाजपा नेताओं के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद सुशील मोदी, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित कई भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का राष्ट्र निर्माण में महान योगदान था। अटल बिहारी वाजपेयी के कारण ही नीतीश कुमार सीएम बने। नीतीश कुमार को अटल जी को श्रद्धांजलि देनी चाहिए। नीतीश कुमार किसी से भी जाकर मिल सकते हैं लेकिन सच तो यह है कि वह अब थक चुके हैं। बिहार में पूरी तरह से अराजकता है और अपराधियों को खुली छूट है। बिहार में पूरी तरह से गुंडाराज है। राजद सत्ता में आई तो बिहार में अपराधियों को मिली खुली छूट राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि अटल जी के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार रेल मंत्री और सीएम बने। नीतीश कुमार जो भी हैं, अटल जी के कारण ही हैं।

नीतीश कुमार जब अटल और आडवाणी की प्रशंसा करते हैं और नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं तो वे भाजपा में विभाजन दिखाने की कोशिश करते हैं। जब आडवाणी जी को एनडीए का पीएम उम्मीदवार बनाया गया तो नीतीश कुमार ही थे, जिन्होंने इस फैसले के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। नीतीश कुमार दिल्ली जाकर किसी से भी मिल सकते हैं। पिछले एक साल में बिहार में कोई भी नई पार्टी महागठबंधन में शामिल नहीं हुई है। बिहार में जिस तरह से दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इसको लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जब एनडीए सत्ता में थी तो ऐसी कोई घटना नहीं हुई। लेकिन जब राजद सत्ता में आई तो बिहार में अपराधियों को खुली छूट मिल गई। पिछले एक साल में राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं। बिगड़ती कानून व्यवस्था से राज्य की जनता भयभीत है।

“जनसंघ से लेकर भाजपा तक अटल जी का योगदान महान”
वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम सभी अटल जी को श्रद्धांजलि देते हैं। जनसंघ से लेकर भाजपा तक उनका योगदान महान है। अगर नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं तो जा सकते हैं। सच तो ये है कि लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिल्ली शिफ्ट होने और तेजस्वी यादव के लिए ‘गद्दी’ छोड़ने को कहा था। नीतीश कुमार किसी भी शहर में जाएं लेकिन लोगों ने 2024 में मोदी को पीएम बनाने का मन बना लिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में अपराधियों ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। नीतीश जी बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं और दिल्ली जाने का सपना देख रहे हैं।

2018 में दिल्ली एम्स में लंबी बीमारी के बाद हुआ उनका निधन
बता दें कि 2018 में आज ही के दिन दिल्ली एम्स में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वाजपेयी को 2015 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था। वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बने और उन्होंने 13 महीने तक इस पद को संभाला। 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।

Related Post

पीएम से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री ने भेंट की नये बन रहे पीएमसीएच की आकृति.

Posted by - सितम्बर 3, 2021 0
पटना, 3 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में…

बसपा प्रदेश महासचिव मो० कमालुद्दीन ने थामा हम का दामन, पार्टी की मजबूती के लिए करेंगे काम, मांझी ने सुनी जनता दरबार में लोगों की शिकायत

Posted by - सितम्बर 21, 2021 0
पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर का 21 सितंबर…

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने महान् शासक सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया

Posted by - मार्च 29, 2023 0
राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज महान् सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर…

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल

Posted by - मई 3, 2022 0
पटना 03 मई 2022 :- राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम…

मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - अक्टूबर 11, 2021 0
पटना, 11 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp