अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग बना बिहार में उद्योग–विजय कुमार सिन्हा

32 0

पैसा देकर ट्रांसफर पोस्टिंग कराने के लिए अधिकारियों में होड़,

ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्ट पदाधिकारियोँ की चलती बढ़ी,

मलाईदार विभागों के मंत्री हो रहें हैं मालामाल,

ईमानदार पदाधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग में लगाया जा रहा है किनारा।

पटना 27जून 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन राज्य में उद्योग का रूप धारण कर चुका है।

श्री सिन्हा ने कहा कि नियमानुसार जून माह में विभागीय मंत्री के स्तर से वर्ग 1 औऱ 2 के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग होती है।इसके लिए सामान्य प्रशासन बिभाग का परिपत्र के द्वारा बिस्तृत दिशा निर्देश भी जारी है।लेकिन उनका अनुपालन नहीं किया जाता है।भ्रस्ट अधिकारीगण पैसा के बल पर मलाईदार विभागों में कमाई की दृष्टि से महत्वपूर्ण जगह पर अपना पदस्थापन करा लेते हैं।जून आने से कुछ माह पूर्व अधिकारियों में मनचाहा पोस्टिंग के लिए होड़ लग जाती है।वे बिभिन्न विभागों के मंत्रियों और प्रधान सचिव के नजदीकी स्रोतों से संपर्क साधकर अपना मिशन पूरा करते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि मलाईदार विभागों के मंत्री जून माह में मालामाल हो जाते हैं।यहाँ अधिकारी पैसा देकर अपनी पोस्टिंग कराते हैं औऱ पदस्थापन के बाद वहां की जनता से कई गुणा वसूली करते हैं।माह जून में मुख्यमंत्री का भरस्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति शिथिल कर दी जाती है।

श्री सिन्हा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के 10+2 सम्बर्ग के शिक्षकों की पोस्टिंग इसी बिभाग के प्रशासनिक सम्बर्ग में होनी है जिसके लिए संचिका लगभग25-30 दिन से शिक्षा मंत्री के पास रूकी पड़ी है।वे उस संचिका का निष्पादन क्यों नहीं कर रहे हैं, उनसे कारण पूछा जाना चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य, नगर विकास, राजस्व भूमि सुधार,ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, जल संसाधन, सहित दर्जनों विभागों में अभी मालदार एवम रसूखदार लोग सक्रिय हो गये हैं।रोज़ नया डील किया जा रहा है।ईमानदार अधिकारियों को किनारे लगा दिया गया है।वे इस दौड़ से बाहर हो गए हैंक्योंकि उनके पास खास जगह पर पोस्टिंग के लिये पैसा नहीं है।

श्री सिन्हा ने माँग की है कि मुख्यमंत्री जी को इस ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल वंद करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।पद पर बने रहने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा नीति और सिद्धान्त से समझौता कर लिया गया है जिसके कारण बिहार में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त हो गया है।

Related Post

डा. नम्रता आनंद को मिला शिक्षा विभूति सम्मान

Posted by - सितम्बर 6, 2022 0
पटना, राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाज सेविका और शिक्षका डा. नम्रता आनंद को मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा…

CM पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार, लिखकर रख लीजिए

Posted by - जून 17, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इशारों में लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की बात कहकर राजनीतिक…

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का किया उद्घाटन

Posted by - मई 4, 2023 0
पटना, 04 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सरदार पटेल भवन के पांचवें तल्ले पर बिहार राज्य…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp