केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो औकात दिखाने की बात की है, वो कुछ ऐसा ही है जैसे ‘अपन बियाह नहीं सूरदास के बरतुहारी.’
बेगूसराय: जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के चुनावों में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटाने का दावा किया है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से हमले तेज हो गए हैं. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जो शख्स आज तक अकेले कभी चुनाव लड़कर सत्ता में नहीं आए, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औकात दिखाने चले हैं. उन्होंने कहा कि ये तो ‘अपन बियाह नहीं सूरदास के बरतुहारी’ वाली बात हो गई.
नीतीश बाबू ने जो औकात दिखाने की बात की है. देहात की कहानी है कि अपन बियाह नै सूरदास की बरतुहारी. 15-20 साल से मुख्यमंत्री हैं. 43 सीट पर घटकर आ गए हैं. आज तक अकेले कभी चुनाव लड़कर सत्ता में नहीं आए हैं और औकात दिखाने चले हैं नरेंद्र मोदी को. नरेंद्र मोदी देश के लिए जीते हैं, देश के लिए मरते हैं. गरीब के लिए जीते हैं, गरीब के लिए मरते है.”- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
’50 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी’: दरअसल, पटना में प्रदेश जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक (JDU State Executive Meeting) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीटों पर सिमट जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि मैं इसी
अभियान में लगा हुआ हूं.’संख्या मायने नहीं, विपक्ष की एकजुटता अहम’: हालांकि एक दिन बाद रविवार को सीएम ने कहा, “अगर हमलोग एक जुट होकर चुनाव लड़ें तो भारी सफलता मिलेगी, यही बात है. कोई संख्या की बात हम नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हम जाएंगे, वहां पार्टी के लोगों से बात करेंगे. हमारी भेंट होगी. माननीय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जी से मुलाकात करेंगे. आपको मालूम हो जाएगा.”
हाल ही की टिप्पणियाँ