अपराध से थरथर कांप रहा बिहार,विवश है नीतीश कुमार-विजय सिन्हा

53 0

* कांटी में मंत्री और छपरा में राजद के गुंडों को बचा रही है सरकार

* बालू-दारू माफियाओं की चल रही है समानान्तर सरकार

पटना,20.02.2023

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पूरा बिहार अपराध से थरथर कांप रहा है, मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के आगे विवश और नतमस्तक है। कांटी में सत्ता शीर्ष की ओर से अपनी मंत्री को बचाने के लिए जहां एफआईआर में उसका नाम शामिल करने से मना किया गया वहीं छपरा के मुबारकपुर की शर्मनाक घटना के मुख्य आरोपी मुखिया पति वियज यादव के खिलाफ जहां कार्रवाई के नाम पर खानापूरी की जा रही है वहीं उसकी मुखिया पत्नी जिसने युवकों की लींचिंग करने वालों को भड़काया को बचाया जा रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि कांटी, छपरा के साथ ही समस्तीपुर से लेकर पटना सिटी के जेठुआ तक की घटना से स्पष्ट है कि सत्ता संरक्षण में अपराधी नंगा नाच कर रहे हैं। बेगूसराय के मुफ्फलिस थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 10 वीं के एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है। समस्तीपुर में बेलगाम अपराधियों ने पूर्व मुखिया सह चिमनी व्यवसायी और उसके एक सहयोगी की गोली मार कर हत्या कर दी है। राजधानी पटना से सटे फतुहा के जेठुली में दो लोगों की मौत के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना के मुख्य आरोपी उमेश राय के घर पर उत्पात के दौरान मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में बालू-दारू माफिया का समानान्तर सरकार चल रही है। अवैध शराब कारोबारियों ने सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया जिसमें एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। आए दिन उत्पाद विभाग व पुलिसकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। शराब के कारोबार में जुड़े सत्ताधारी दल राजद और जदयू के अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि उन्हें न कानून का भय है और पुलिस का डर है।

श्री सिन्हा ने कहा कि कुर्सी के लोभ में मुख्यमंत्री इतना कमजोर और विवेकहीन हो गए हैं कि उन्हें माफियाओं व अपराधियों का नंगा नाच दिख नहीं रहा है। जिस राजद के साथ नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं, उसकी बुनियाद ही अपराधियों व भ्रष्टाचारियों पर टीकी हुई है। राजद के साथ रह कर नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर अपराध पर नकेल नहीं कस सकते हैं। पूरा बिहार आज अपराधियों से भयभीत और दहशत में है।

Related Post

सपना सिंह की दावेदारी से बिगड़ गए हैं सियासी समीकरण

Posted by - जनवरी 6, 2022 0
पटना। पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद सदस्य सीट से पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह की पुत्रवधू…

मोदी जी औऱ वाजपेयी जी दोनों भाजपा के वृहत परिवार के मुखिया, इनमें भेद कर नीतीश जी छिपा रहें है अपनी हताशा और निराशा-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 16, 2023 0
श्रद्धेय अटल जी के सपना सुशासन को साकार कर रहे मोदी जी-विजय कुमार सिन्हा अपने सभी राजनीतिक गुरुओं को धोखा…

जीजा जी के साथ विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के लाल तेजप्रताप, BJP हुई आक्रामक तो JDU लीपापोती में जुटी

Posted by - अगस्त 19, 2022 0
बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव की सरकारी बैठक में उनके जीजा शैलेश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp