अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व० कविराज रामलखन सिंह को उनकी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

80 0

पटना, 29 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने पूज्य पिता अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व० कविराज रामलखन सिंह की पुण्य तिथि के अवसर पर अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा जाकर ‘कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने अपनी माताश्री स्व० परमेश्वरी देवी एवं धर्मपत्नी स्व0 मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के बड़े भाई श्री सतीश कुमार सहित मुख्यमंत्री के परिवार के अन्य सदस्यों तथा निकट संबंधियों ने अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व० कविराज रामलखन सिंह, स्व० परमेश्वरी देवी एवं स्व0 मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मो० जमा खान, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, विधायक श्री जीतेन्द्र कुमार, पूर्व विधान पार्षद डॉ० रणवीर नंदन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो0 इर्शादुल्लाह सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं परिजनों ने अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व० कविराज रामलखन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर (देवी स्थान) में पूजा अर्चना की। कल्याणबिगहा एवं आसपास के लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रफुल्लित थे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्यायें सुनी और उसके समाधान के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

Related Post

गरीब संपर्क यात्रा मांझी ने शेखपुरा से किया शुभारंभ गरीबों की हक और हुकूक के लिए एकजुटता का आह्वान

Posted by - अप्रैल 23, 2023 0
पटना 23 अप्रैल 2023 ( रविवार ) बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह के हटिया मोड़ बरबीघा में आदमकद…

मुख्यमंत्री सरदार पटेल भवन पहुॅचे, विभिन्न कार्यालयों का किया

Posted by - अप्रैल 29, 2023 0
योग एवं ध्यान केंद्र परिसर का भी किया उद्घाटन निरीक्षण अधिकारियों से की बातचीत पटना, 29 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री…

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नीतू चन्द्रा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Posted by - अप्रैल 21, 2022 0
पटना, 21 अप्रैल 2022 :- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नीतू चन्द्रा ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री…

बिहार में कोरोना हुआ जानलेवा, दो दिनों में 10 लोगों की मौत, एक्टिव केस 25 हजार के पार

Posted by - जनवरी 11, 2022 0
नए कोरोना मरीजों की बात करें तो राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5908 नए मरीज मिले हैं. इसमें…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp