पटना/16 अगस्त 2022
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन के अवसर आप बिहार की ओर से “तुलसी हो हर आंगन में” कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में आप (दीघा विधानसभा), बिहार की ओर से 500 श्याम तुलसी के पौधे का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आप के प्रदेश मीडिया समन्वयक सह दीघा विधानसभा के कांटैक्ट पर्सन राजेश सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि तुलसी एक ओर जहाँ आस्था का प्रतीक है वहीं दूसरी ओर इसका औषधीय महत्ता भी है। कहा कि आप पटना के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को तुलसी का पौधा बाँटने का काम करेगी तथा पर्यावरण संरक्षण में राजनैतिक पार्टी की भूमिका को जन जन तक पहुँचायेगी।
इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश ने कहा कि हमारी पार्टी अपने राष्ट्रीय संयोजक के जन्मदिन पर तुलसी के पौधे का वितरण यह संदेश दिया है कि है कि हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति कितने सजग एवं गंभीर हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत पटना के जाने माने शिक्षाविद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डा. विनोद कुमार सिन्हा ने एक पौधा देकर किया।
इस अवसर पर पटना ज़ोन की प्रभारी उमा दफ़्तुआर, पटना पश्चिम के प्रभारी सुनिल कुमार, पटना पूर्वी के प्रभारी श्रीवत्स पुरुषोत्तम, दिव्यांशु शेखर, सरदार महेन्द्र पाल सिंह, धीरेंद्र चौधरी, चंद्रभूषण कुमार, रमेश कुमार, मुकेश सिन्हा, सुनिल कुमार, गुड्डु सिंह, नूतन पटेल सहित आप के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
हाल ही की टिप्पणियाँ