असम-मेघालय के बीच चल रहा 50 साल पुराना सीमा विवाद सुलझा, अमित शाह ने निभाई अहम भूमिका

81 0

असम और मेघालय के बीच चल रहा सीमा विवाद आज सुलझा लिया गया है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कोनराड संगमा और सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने एक नए सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों राज्यों के बीच चल रहे 12 जगहों की सीमा विवाद है जिसमें से आज 6 जगहों के सीमा विवाद को सुलझा लिया गया है।

नई दिल्ली: मेघालय के सीएम कोनराड संगमा और असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने दोनों राज्यों के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए अहम कदम उठाया है। दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस विवाद को सुलझाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। इससे पहले जनवरी में दोनो मुख्यमंत्रियों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद उसे गृह मंत्रालय के पास विचार के लिए भेजा गया था। 

70 फीसदी सीमा विवाद सुलझा-अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”आज असम और मेघालय के बीच 50 साल पुराना लंबित सीमा विवाद सुलझ गया है। विवाद के 12 में से 6 जगहों के विवाद को सुलझा लिया गया है, जिसमें लगभग 70% सीमा शामिल है। शेष 6 जगहों का भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।” अमित शाह ने कहा, ”2014 से, पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए कई प्रयास किए हैं। असम के सीएम और मेघालय के सीएम को सीमा विवाद को सुलझाने के लिए समझौते पर बधाई देता हूं।”

बेहद अहम है समझौता-कोनराड संगमा 
दोनों राज्यों के बीच पिछले 50 सालों से सीमा का विवाद बना हुआ था। इस समझौते से काफी हद तक राहत मिली है। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने कहा, ”मतभेद के 12 क्षेत्रों में से हमने 6 क्षेत्रों पर असम के साथ समझौता किया है। इसके अलावा, सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा दोनों राज्यों की भागीदारी के साथ एक सर्वेक्षण किया जाएगा, और जब यह हो जाएगा, तो वास्तविक सीमांकन होगा।”

यह एक ऐतिहासिक दिन है- हेमंत बिस्वा सरमा 
इस मौके पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम और मेघालय के बीच 50 साल पुराने सीमा विवाद के समाधान की शुरुआत आज हो गई है। यह ऐतिहासिक कदम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के निरंतर प्रयास के कारण ही हासिल हो सका है। उन्होंने आगे कहा कि इस एमओयू के बाद अगले 6-7 महीनों में बाकी विवादित स्थलों की समस्या का समाधान करने का हमारा लक्ष्य है। हम पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश में विकास का इंजन बनाने की दिशा में काम करेंगे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - अगस्त 30, 2023 0
पटना, 30 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों…

लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले सीएम का दिल्ली दौरा के दौरान प्रधानमंत्री से की मुलाकात

Posted by - जून 3, 2024 0
सीएम नीतीश कुमार 2 दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। आज सुबह करीब 11 बजे वे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। उन्होंने…

पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार मिला अनुसूचित समाज को लोकतांत्रिक व संवैधानिक सरकार: मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 26, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज देश में वर्षों…

राजू तिवारी के उपस्थिति में हाजीपुर के जिला कार्यालय में जिला के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई।

Posted by - जनवरी 12, 2024 0
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के उपस्थिति में हाजीपुर के जिला कार्यालय सुल्तानपुर में सभी प्रकोष्ठों  के…

पारस गुट ने RLJP में टूट की खबर को बताया अफवाह, सांसदों का दावा.. NDA में ही रहेंगे

Posted by - अगस्त 14, 2022 0
बिहार की राजनीति में बीते एक सप्ताह के दौरान कई बार सियासी उठपटक देखने को मिला है. इसी बीच शनिवार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp