अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट: कोर्ट ने 49 आरोपित दोषी, संदेह के आधार पर 28 आरोपित बरी

59 0

अहमदाबादः 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में अदालत ने 78 में से 49 आरोपितों को दोषी करार दिया है। इस मामले में संदेह के आधार पर 28 आरोपितों को बरी कर दिया गया। सभी दोषियों को कोर्ट कल सुबह साढ़े दस बजे सजा सुनाएगा।

लोक अभियोजक सुधीर ब्रह्मभट्ट ने बताया कि सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में 1100 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किये गए। 500 से ज्यादा चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। मामले के आठ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनमें से कुछ पाकिस्तान में हैं।

26 जुलाई, 2008 को शहर के 20 क्षेत्रों में सिलसिलेवार 21 बम विस्फोट हुए थे, जिसमें 56 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में अहमदाबाद में 20 और सूरत में 15 एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में 99 आरोपितों को नामजद किया गया था। इनमें से 82 को गिरफ्तार किया गया, जबकि आठ आरोपी अभी भी फरार हैं।

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले के 77 आरोपित देश के सात राज्यों की विभिन्न जेलों में बंद हैं। जिनमें अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में 49, मध्य प्रदेश की भोपाल जेल में 10, मुंबई की तलोजा जेल में 4, कर्नाटक की बेंगलुरु जेल में 5, केरल जेल में 6, जयपुर जेल में 2 और दिल्ली जेल में 1 आरोपित हैं।

फैसले के बाद विशेष अदालत के बाहर पुलिस का कड़ा घेरा बनाया गया है। पार्किंग में कारों सहित तमाम प्रकार के दूसरे वाहनों की जांच की गई। कोर्ट परिसर में 1 डीसीपी, 2 एसीपी और 100 पुलिसकर्मी मौजूद हैं। कोर्ट में सिर्फ केस के वकीलों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। अहमदाबाद शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

Related Post

मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं

Posted by - मार्च 29, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को…

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु बिहार दौरे के क्रम में पटना से गया के लिए रवाना, हवाई अड्डे पर उन्हें विदाई दी गई

Posted by - अक्टूबर 20, 2023 0
पटना, 20 अक्टूबर 2023 :- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु तीन दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में विशेष विमान से आज…

सीएए लागू होने से 6 धर्मों के लोगों को मिलेगा नया जीवनः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 11, 2024 0
पटना। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू किये जाने का पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी…

हस्तशिल्प के विकास में डिजिटल मार्केटिंग की अनिवार्यता – डिजिटल मार्केटिंग से बढ़ेगा हस्तशिल्प का कारोबार।

Posted by - दिसम्बर 26, 2022 0
पटना : 26 दिसम्बर 2022 , श्री जीतेन्द्र कुमार राय , माननीय मंत्री , कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp