भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज बिहार आएंगे। वह बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Bihar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज बिहार आएंगे। वह बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दें कि नड्डा सुबह 11:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 12:18 बजे बाबू सभागार में समारोह का शुभारंभ करेंगे और फिर पार्टी कार्यालय में भाजपा सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह बिहार में पार्टी की जीत का फॉर्मूला निकालेंगे। इसके बाद वो रात में ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब हो कि पुरे देश में चुनावी माहौल बन रहा है ऐसे में नड्डा के पटना दौरे को अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के बड़े नेता उनका स्वागत करेंगे। पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार आने तक में रास्ते में 11 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ