इस अवसर पर डी.डी मंडल हास्पिटल के प्रबंध निदेशक राजेंद्र मंडल ने कहा कि डी.डी मंडल हास्पिटल जनसेवा के लिये खुली है। इस हॉस्पिटल में मरीजों को काफी किफायत दरों में इलाज होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डी.डी मंडल हास्पिटल का उद्घाटन किया गया है। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है । इसमें कैथलेब, कोरोनरी, परिफरल एंजियोग्राफी, वाल्वुलोप्लास्टी एवं प्राइमरी सह इलेट्रीव की सुविधा सहित कई अनेक अत्याधुनिक चिकित्सा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। दूसरे प्रदेशों में जो सुविधा मिलती है, उन्हें वहीं सुविधा अब यहां भी मिलेगी। इस केंद्र के उद्घाटन होने पर ऐसा लग रहा है, जैसे एक सपना पूरा हो गया है।
हार्ट यूनिट के मेडिकल भी उपलब्ध है ,24 घंटे आपातकालीन सेवा मरीजों को दी जाएगी। गंभीर मरीजों के लिए अनुभवी चिकित्सकों एवं अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा इलाज की सुविधा मिलेगी। डी.डी मंडल हास्पिटल के निदेशक राजेंद्र मंडल ने कहा कि जो भी बाहर के केसेज आएंगे हम उन्हें बेहतरीन चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएंगे। बाहर से आने वाले मरीजों का फ़र्स्ट आवर को गोल्डन पीरियड माना जाता है। हम इस पहले घंटे में मरीजों को बेस्ट ट्रीटमेंट करेंगे। साथ ही हम मरीज के परिजनों के साथ सीधा संवाद करेंगे। अगर मरीज या उनके परिजनों को किसी तरह की कठिनाई होती है, तो वे सीधे हमसे कहें, हम उनकी सभी समस्याओं का निदान करेंगे। इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी, इको, टीएमटी एवं पेस मेकर लगाने की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इस अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. बसंत सिंह होंगे।
मरीजों को इलाज के बाहर जाने की जरूरत नहीं
डी.डी मंडल हास्पिटल में के उद्घाटन समारोह में मौजूद डॉक्टर लोगो ने निदेशक राजेंद्र मंडल को धन्यवाद दिया ।
हाल ही की टिप्पणियाँ