पटना, 22 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि आदरणीय राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगत आनंद सिंह जी आपने बेदाग छवि के व्यक्ति रहते हुए 420 के कनविक्टेड व्यक्ति को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कैसे बनाना और देखना चाहते हैं।
क्या वें सत्ता लोलुपता में इतना निचले पायदान पर पहुंच गए हैं, इतनी स्वामी भक्ति के बाद भी आपको अभी तक ना राज्य सभा मिला, ना विधान परिषद मिला, फिर भी आप एक दागदार चेहरा को बिहार के मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
जो व्यक्ति इतना गुणवान हो की विधानसभा के शताब्दी समारोह में अपने एक पन्ने का लिखा हुआ भाषण तक नहीं पढ़ सकता है। जो व्यक्ति का पूरा जीवन ही एरोगेंसी को ही शिष्टाचार के रूप में ढाल चुका है।
श्री अरविन्द ने कहा है कि आदरणीय जगता बाबू क्या आप में मुख्यमंत्री बनने का गुण नहीं है, ? आप में क्या कमी है क्या आप बिहार को चलाने लायक नहीं हैं, ? आप राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने लायक नहीं हैं ? आप में क्या कमी है। तो आपमें सारा गुन रहते हुए आपको क्यों नहीं बिहार के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया जा रहा है,? वैसे बिहार में इसकी वैकेंसी नहीं है। फिर भी, आप वंशवादी परंपरा के पोषक कब से हो गए हैं। आप एक नवीं पास 420 धारा में कनफ्लिक्टेड व्यक्ति को बिहार के माथा पर क्यों थोपना चाहते हैं। किस लोभ में थोपना चाहते हैं, किस मजबूरी में थोपना चाहते हैं बिहार की जनता आपसे जानना चाहती है।
आप आदरणीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को बिहार के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जो अपने लिखा हुआ भाषण को भी नहीं पढ़ सके थे। लेकिन आप आदरणीय तेज प्रताप जी पर क्यों नहीं ध्यान लगा रहे हैं, वों भी आदरणीय लालू जी के बड़े पुत्र हैं। आप एक आदर्शवान व्यक्ति हैं तो आपका आदर्श क्यों मर जा रहा है। तेज प्रताप जी के पास जाकर आप तेज प्रताप जी का भी ध्यान रखिए। वे आदरणीय लालू प्रसाद जी के परिवार का सबसे गुणवान पुत्र हैं।
आदरणीय जगता बाबू राजद में जो समाजवाद का परिभाषा देश और दुनिया देख रही है। समाजवाद का मतलब परिवारबाद का एक उत्कृष्ट नमूना राजद में दिखाई पड़ रहा है उस परिवारवाद के नमूना को तोड़ कर के आप आगे आइए नहीं तो आप राजद छोड़कर के एनडीए में आ जाइए आपको यहां स्सम्मान रखा जाएगा।
आदरणीय जगदा बाबू वैसे बिहार की जनता जानती है की ‘संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात’, तो आप राजद में परिवारवाद और अवसरबाद की समाजवादी भ्रष्टाचारवादी परंपरा को जो सीखा है, उसको आप पालन करेंगे और उसको आप निभाएंगे ही।
वैसे राजद पूरे देश में नेहरू परिवार के बाद दूसरा भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अवसर बाद का उत्कृष्ट नमूना है।
आदरणीय जगता बाबू वैसे तो एनडीए एकजुट है मजबूती से मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास के राह पर है। केन्द्र और राज्य के डबल इंजन की सरकार से डबल गति से बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो रहा है। आप अपने अवसरवादीता के चश्मा को उतार कर के एक बार बिहार को जब देखेंगे, तो नजर आएगा कि बिहार मे अब मरीनड्राइव है बिहार प्रगति की राह पर है।
हाल ही की टिप्पणियाँ