आनंद मोहन की रिहाई मामले में अब 26 सितंबर को होगी सुनवाई, SC ने बिहार सरकार को दिया ये निर्देश

35 0

दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेएस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि 26 सितंबर को ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच सारी बातें सुनेगी।

पटनाः पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई मामले में अब अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को एडिशनल काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके लिए कोर्ट ने सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया है।

26 सितंबर को होगी बहस
दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेएस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि 26 सितंबर को ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच सारी बातें सुनेगी। तब तय होना है कि आनंद मोहन की रिहाई बरकरार रहेगी या रद्द होगी। बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की ओर से सीनियर एडवोकेट एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह हलफनामा दायर करने के लिए कहा था कि बिहार सरकार ने पूर्व सांसद आनंद मोहन को किस आधार पर जेल से रिहा किया है। हालांकि, इस मामले में बिहार सरकार ने जुलाई महीने में ही हलफनामा के साथ अपना जवाब दायर कर दिया है।

पूर्व DM की पत्नी ने दायर की है याचिका
गौरतलब है कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में आनंद मोहन करीब 16 साल तक जेल में बंद थे। नीतीश सरकार ने कानून में बदलाव करते हुए आनंद मोहन समेत 26 कैदियों को रिहा कर दिया था, जिसके बाद राज्य में सियासत गरमा गई थी । वहीं आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ पूर्व DM की पत्नी उमा देवी कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी कर चुका है।

Related Post

चारा घोटाला में दोषी करार देने के बाद जेल नहीं रिम्स भेजे गए लालू यादव

Posted by - फ़रवरी 15, 2022 0
रांची. चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दोषी करार…

तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान- बिहार में BJP की दाल गलने वाली नहीं,आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी

Posted by - दिसम्बर 4, 2023 0
खगड़िया: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को 4 राज्यों के चुनावी…

बिहार में ‘अनकंट्रोल’ हुआ कोरोना संक्रमण, दो दिनों में डबल हुई मरीजों की संख्या,

Posted by - जनवरी 10, 2022 0
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब राज्य में कोरोना के 16897 एक्टिव मामले हो…

गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजनोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Posted by - अक्टूबर 21, 2022 0
पटनाः  गर्दनीबाग ठाकुरबारड़ी में दिनांक 27 अक्टूबर को कलम दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त का पूजनोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp