आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले हो जाएं सावधान! बिहार पुलिस ने तेज की साइबर निगरानी

30 0

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नैय्यर हसनैन खान ने शुक्रवार को को बताया कि ईओयू ने पहले ही 44 साइबर पुलिस थानों और जिला पुलिस को सोशल मीडिया मंचों पर उत्तेजक, आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेशों की निगरानी करने, ऐसे…

पटना: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले सावधान हो जाएं….दरअसल, बिहार पुलिस ने राज्य में जारी त्योहारी मौसम में शांति में खलल डालने वाली आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले लोगों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी तेज कर दी है।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नैय्यर हसनैन खान ने शुक्रवार को बताया कि ईओयू ने पहले ही 44 साइबर पुलिस थानों और जिला पुलिस को सोशल मीडिया मंचों पर उत्तेजक, आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेशों की निगरानी करने, ऐसे गैरकानूनी कृत्यों में शामिल व्यक्तियों या संगठनों की पहचान करने तथा उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए सतर्क कर दिया है। ईओयू की सोशल मीडिया निगरानी इकाई के प्रभारी अधिकारी ने कहा, “पटना स्थित ईओयू मुख्यालय में तैनात अधिकारियों की एक समर्पित टीम कृत्रिम मेधा सॉफ्टवेयर पर आधारित इस पूरे अभियान की निगरानी कर रही है। हमने पिछले महीने 50 से अधिक उत्तेजक, घृणास्पद, संवेदनशील और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और उन्हें या तो ब्लॉक कर दिया या फिर हटा दिया।”

विभिन्न मंचों की हो रही डिजिटल निगरानी 
अधिकारी के मुताबिक, ईओयू ने आपत्तिजनक सामग्री के संबंध में हाल-फिलहाल में औरंगाबाद, सिवान, सारण, नालंदा, समस्तीपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले में 15 प्राथमिकी भी दर्ज कराईं। उन्होंने कहा कि गलत सूचनाओं और अफवाहों का प्रसार करने वाले विभिन्न मंचों की डिजिटल निगरानी की जा रही है और आपत्तिजनक पोस्ट को हटाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ईओयू के एडीजी ने कहा, “हमने अपनी जांच के दौरान यह भी पाया कि सोशल मीडिया पर साझा की गई कुछ सामग्री को नए सिरे से फिर से पोस्ट किया गया था।” हाल ही में पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को अपने सोशल मीडिया पेज पर कथित रूप से फर्जी जानकारी और वीडियो पोस्ट करने तथा तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों पर हमलों के बारे में अफवाहें फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Related Post

कल देर शाम से अब तक राज्य के 11 जिलों में वज्रपात से 17 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 15, 2023 0
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश पटना, 15 जुलाई 2023…

मैथिली कवि एवं गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Posted by - मई 18, 2022 0
पटना,18 मई 2022 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मैथिली कवि एवं गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर के निधन पर गहरी शोक…

बिहार में कल मंत्रिमंडल का विस्तार…कौन कौन है नाम जानिए:17 RJD, 13 JDU, 3 कांग्रेस, 1 हम के विधायक ले सकते हैं शपथ

Posted by - अगस्त 15, 2022 0
बिहार की नई महागठबंधन की सरकार का मंगलवार को विस्तार होगा। कल सुबह 11.30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया…

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 के आई०ए०एस० टॉपर शुभम कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी.

Posted by - सितम्बर 24, 2021 0
पटना, 24 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp