पटना/03 अप्रैल 2022
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने पटना के गांधी मैदान के पास स्थित शहीद-ऐ-भगत सिंह की प्रतिमा स्थल की सफाई की। इस अवसर बड़ी संख्या में लागों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन आप (मीडिया सेल), बिहार की तरफ से किया गया था।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने हाथों में झाड़ू लेकर प्रतिमा स्थल पर जमा कूड़े की सफाई की तथा यह संदेश देने का प्रयास किया कि जिन लोगों ने अपनी अल्पअवधि के जीवनकाल में देश के लिए हॅंसते-हॅसते अपनी जानों की कुर्बानी दी उनके प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि देने का यह एक सर्वोच्च माध्यम है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी, मीडिया सेल के प्रदेश समन्वयक राजेश सिन्हा ने कहा कि देश के महान सपूतों की प्रतिमा स्थापित करना उनके लिए सम्मान की बात है लेकिन उसकी देख-रेख एवं साफ-सफाई पर भी सरकार को घ्यान देना चाहिए। कहा कि सिर्फ उनकी जयंती एवं पूण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थल की सफाई ठीक नहीं है।
इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता बब्लु प्रकाश ने कहा कि भगत सिंह, अंबेदकर तथा जयप्रकाश नारायण के नाम पर राजनीति करने वाले आज अपने आदर्श को भूलकर परिवारवाद एंव जातिवाद में लगे हुए हैं। कहा कि बिहार की जनता ऐसे नेताओं को अच्छी तरह समझ चुकि है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प देने के लिए संघर्ष कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव श्रीवत्स पुरूषोत्तम, आप मीडिया सेल के प्रदेश सह समन्वयक नवनीत झा, पूर्व महिला अध्यक्ष उमा दफ़्तुआर, सरदार महेन्द्रपाल सिंह, चंद्रभूषण कुमार, धीरेन्द्र चौधरी, सुयश ज्योति, शिक्षाविद् रमेश कुमार, युवा नेत्री रूपम कुमारी, अभयंत पटेल, प्रसिद्व जादुगर ओम सिंह, मुकेश कुमार, ई. उमाशंकर प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ