लाभार्थियों को ससमय मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का लगातार प्रयास जारी है। एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रहा है। जिलों में एएनएम द्वारा दी जा रही रीप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) सर्विसेस से संबंधित आंकड़ों का संधारण अब आरसीएच रजिस्टर के साथ-साथ आरसीएच पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सख्ती से पालन करने का निर्देश जिलों को दिया गया है।
श्री पांडेय ने कहा कि एएनएम को उपलब्ध कराए गए टैबलेट के उपयोग से अनमोल एप के माध्यम से उक्त आंकड़ों को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही आंकड़ों को अपडेट भी किया जा रहा है। आरसीएच पोर्टल के उपयोग से लाभार्थियों को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को यथासंभव कम किया जा सकेगा। राज्य में आरसीएच पोर्टल और अनमोल एप को प्रभावशाली बनाने के लिए क्षेत्रीय, जिला एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों व एएनएम को आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल एप पर प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा अनमोल एप को बिहार में लाईव भी किया जा चुका है।
श्री पांडेय ने कहा कि मातृ स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र, क्षेत्र भ्रमण और वीएचएसएनडी सेशन के दौरान लाभार्थियों को दी जा रही आरसीएच सर्विसेस को अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करना है। इसके साथ ही उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी। इन सेवाओं से हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं तक आसानी से पहुंच कर उचित समय पर इलाज किया जा सकेगा। फलस्वरूप मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ