बिहार के आरा में चेहल्लुम के ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत करा दिया। वहीं, पुलिस जुलूस के दरमियान..
आराः बिहार के आरा में चेहल्लुम के ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत करा दिया। वहीं, पुलिस जुलूस के दरमियान पत्थरबाजी की घटना में शामिल 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
महिला समेत दो घायल
जानकारी के मुताबिक, घटना शहर के शीश महल चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि गुरूवार देर शाम चेहल्लुम के ताजिया का जुलूस शीश महल चौक से गुजर रहा था। इसी बीच वहां एक मकान से कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों पर पत्थराव किया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जबकि इस दौरान काजीटोला मुहल्ला निवासी मोहम्मद फैसल और एक मुस्लिम महिला के सर पर पत्थरबाजी में चला ईंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
2 लोगों को हिरासत में लिया गया
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, भोजपुर डीएम और एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इसमें प्राथमिकी दर्ज कर अन्य शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में लगी हुई है। हालांकि पुलिस ने जिन दो लोगों को अपने हिरासत में लिया है वो प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस के समक्ष शराब के नशे में चेहल्लुम जुलूस पर पत्थरबाजी करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस कांड में शामिल अन्य शरारती तत्वों को भी चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है। एसपी का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
हाल ही की टिप्पणियाँ