इंडिया गठबंधन बालू की भीत की तरह है- पशुपति पारस
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पाटी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से पटना पहुँचे। राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर पार्टी एवं दलित सेना के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा की तरह है कहीं का ईट, कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा वाला ही गठबंधन है इंडिया गठबंधन।
पारस ने कहा कि नई दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक महज खानापुर्ति ही साबित हुआ ना तो इनके पास कोई नेता है, ना नीयत है, न ही नीति है और ना ही कोई भी फैसला लेने की इनलोगों के पास ताकत है। ये लोग केवल फोटो खिचवाने के लिए ईकठ्ा होते हैं। इंडिया गठबंधन की चारो बैठक फोटो सेशन ही साबित हुआ ये लोग अभी तक अपना संयोजक भी नही चुन पाये, उन्हानें आगे कहा कि सच्चाई यह है कि स्वार्थ और ईष्र्या की राजनीति पर आधारित इनकी जो एकता की बुनियाद है वह बड़ी खोखली है।
ये लोग देश के लिए कुछ करने के लिए एक साथ नहीं आये हैं पूरी तरह से अपने-अपने घोटालों पर पर्दा डालने का इनलोगों का एक मात्र जुड़ाव है, इंडिया गठबंधन बालू की भीत की तरह है। पारस ने कहा कि आज एनडीए के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बढ़ा है एनडीए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एक आर्दश गठबंधन साबित हुआ है नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं हमारा एनडीए गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा करने के लिए और भारत को सशक्त और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए है। पारस ने कहा कि साढ़े नौ साल में हमने नरेन्द्र मोदी के रूप में मजबूत नेतृत्व देखा है।
आज देश में सकारात्मक माहौल बना है देश का सामान्य नागरिक भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गौरवन्वित महसूस करता है, साढ़े नौ साल के एनडीए के शासनकाल के अंदर गाँव, गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, युवा, महिला, किसान के सशक्तिकरण में अनगिनत और उल्लेखनीय काम हुए हैं पुनः 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन जीत का हैट्रिक लगायेगा, विपक्ष का जो आचरण और नकारात्मक रवैया देखने को मिल रहा है बिहार सहित पूरे देश में बचे खुचे विपक्ष का संपूर्ण रूप से सफाया हो जायेगा।
पारस ने बेगूसराय में शराब माफिया के द्वारा गाड़ी से कुचलने जाने पर दारोगा खामस चैधरी की मौत पर कहा कि बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया का तांडव प्रतिदिन देखने को मिल रहा है बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं रह गयी है यदि कोई कहता है कि बिहार में कानून व्यवस्था है तो पूरी तरह से हास्यपद है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने आगे ंबताया कि पशुपति कुमार पारस बुधवार की संध्या में पार्टी के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के द्वारा मोकामा के सकरवार टोला में सूर्यनारायण मंदिर पहुँचें और वहां आयोजित राम सिया विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए।
हाल ही की टिप्पणियाँ