इस वर्ष मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तीनां चक्रों में बच्चों व गर्भवती माताओं को टीकाकृत करने में मिली आशातीत सफलताः मंगल पांडेय

72 0

लक्ष्य से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण

पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में इस वर्ष चलाए गए सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीनां चक्रों में लक्ष्य से ज्यादा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत करने में आशातीत सफलता मिली है। लक्ष्य से ज्यादा लाभुकों का टीकाकरण यह दर्शाता है कि विभाग के साथ समुदाय भी पूर्ण टीकाकरण को लेकर संवेदनशील है। शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के माध्यम से शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं में रुग्णता एवं कई रोगों की रोकथाम को लेकर विभाग का निरंतर प्रयास जारी है।

श्री पांडेय ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण को एक अभियान के तरह चलाया जा रहा है। इस अभियान को गति देने के लिए “सघन मिशन इंद्रधनुष” कार्यक्रम के तहत राज्य में 8 लाख 73 हजार 830 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया। जबकि 8 लाख 39 हजार 562 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया था। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में एक लाख 67 हजार 911 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। जबकि एक लाख 47 हजार 904 गर्भवती महिलाओं को ही टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित था। इस तरह लक्ष्य से ज्यादा बच्चों और महिलाओं को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत आच्छादित किया गया।

श्री पांडेय ने कहा कि विभाग की ओर से इस अभियान को तीन चक्रों में चलाया गया। सात से 13 मार्च तक पहला चक्र चलाया गया। दूसरा चक्र चार से 10 अप्रैल  तक चलाया गया और तीसरा चक्र दो मई से 13 मई तक चलाया गया। सभी चक्रों में लक्ष्य से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित किया गया। तीनों चक्रों के दौरान कुल 71 हजार 823 टीकाकरण सत्रों पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत करने की योजना थी। जिसमें इस दौरान कुल 72 हजार 72 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया।

Related Post

कैंप लगा कर दिल में छेद वाले 17 बच्चों का आईजीआईसी में  डिवाइस क्लोजर तकनीक से हो रहा इलाजः मंगल पांडेय

Posted by - जुलाई 27, 2022 0
केरल से आए वरीय चिकित्सक की देखरेख में हो रहा उपचार पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

विश्व रक्तदाता दिवस’ पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का होगा सम्मानः मंगल पांडेय

Posted by - जून 10, 2022 0
अब तक बनाए गए 6743 पंजीकृत रक्तदाता कार्ड पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंडल पांडेय ने कहा कि 14 जून को…

श्यामानन्द याजी  के द्वारा विधायक स्वo रामकिशुन सिंह जी के स्मृति में निः शुल्क आँख जाँच एवं मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया!

Posted by - दिसम्बर 30, 2023 0
आज दिनांक -30-12-2023  को श्यामानन्द याजी  के द्वारा स्थानीय सर्वोदय विद्यालय, वारिसलीगंज बाईपास में  स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता,भूतपूर्व विधायक स्वo…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp