ईडन गार्डन में विराट का विराट रूप देखने को मिला,साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर गरजे रोहित

98 0

भारतीय टीम ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर साउथ अफ्रीका को वनडे विश्व कप के मुकाबले में 243 रनों के बड़े अतंर से हराया. ये मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

भारतीय टीम ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर रविवार को खेले गए वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अतंर से हराया. ये मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

विराट और रवींद्र जडेजा का धमाल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने विराट कोहली (101 नाबाद) और श्रेयस अय्यर (77) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 83 रन पर ऑलआउट हो गई. रवींद्र जडेजा ने गेंद से धमाल मचा दिया और 33 रन देकर 5 विकेट लिए. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 121 गेंदों की नाबाद पारी में 10 चौके जड़े.

रोहित ने की तारीफ

वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर आप देखें कि हमने पिछले तीन मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है, तो आपको पता चलेगा कि हमने बेहतर तरीके से परिस्थितियों को समझा है. इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे, लेकिन हमने अच्छा स्कोर बनाया और फिर तेज गेंदबाजों ने काम किया. हमने पहले ओवर में एक विकेट खो दिया. फिर रन बने और फिर तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें जरूरत थी कि कोहली वहां जाएं और स्थिति से निपटें. तब हमें पता था कि हमें खुद को बेहतर रखना होगा और पिच को बाकी काम करने देना होगा.’

इन खिलाड़ियों को भी लिया नाम

रोहित ने आगे कहा, हमें खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखना होगा. ये हर रोज (बदलाव) नहीं किया जा सकता. शमी की जिस तरह से वापसी हुई है, वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. पिछले दो मैचों से पता चला है कि श्रेयस अय्यर क्या करने में सक्षम हैं. गिल और मैं पिछले काफी समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमने गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी होने दिया.’

जडेजा ने डेथ ओवर्स में कूटे रन

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘हम कुछ भी पहले से प्लान नहीं करते. हम सिर्फ आकलन करते हैं और उसके अनुसार खेलते हैं. (रवींद्र) जडेजा हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं. कई वर्षों से हर फॉर्मेट में खेल रहे हैं. आज यह एक क्लासिक मामला था कि हमारे लिए जडेजा क्या हैं. डेथ ओवरों में आए और महत्वपूर्ण रन बनाए. फिर विकेट निकाले. वह अपनी भूमिका जानते हैं और उन्हें पता है कि उनसे क्या अपेक्षाएं हैं. ड्रेसिंग रूम में खुद से बहुत आगे ना बढ़ने की चर्चा होती रही है. कुछ बड़े मैच आ रहे हैं. हम कुछ भी बदलना नहीं चाहते.’

Related Post

क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का अभ्यास दौर पटना

Posted by - जुलाई 9, 2023 0
09 जुलाई 2023वार्षिक राष्ट्रीय स्तर के अंतर-विद्यालय सीसीसीसी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के 11वें संस्करण का अभ्यास दौरप्रतियोगिता 2023 आज दोपहर 2:00…

कपिल देव ने दिया विराट कोहली को नसीहत, कहा- बड़े दौरे से पहले किसी पर ऊंगली उठाना उचित नहीं

Posted by - दिसम्बर 16, 2021 0
विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि कप्तानी के मसले पर बीसीसीआई से मतभेद…

बिहार क्लाइंबिंग टीम ने लोनावला बोल्डरिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Posted by - अप्रैल 30, 2023 0
बिहार क्लाइंबिंग टीम ने स्पोर्ट क्लाइंबिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र द्वारा आयोजित लोनावला बोल्डरिंग चैंपियनशिप…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp