हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार मैं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल परवेज एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ईं सैफुद्दीन के कृषि फार्म सब्जपुरा फुलवारी आवास पर जाकर ईद मिलन समारोह में शामिल हुए और वहां उपस्थित सभी लोगों को ईद मिलन के अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
संतोष मांझी ने ईद के शुभ अवसर पर कहा कि हमारे देश में हर धर्म के लोग एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं।
इस तरह का अपनापन और प्यार दुनिया में देखने को कम ही मिलता है। आपसी सौहार्द और भाईचारे का हमारे भारत की संस्कृति को किसी का नजर ना लगे। आज के दिन हम यही ऊपर वाले से दुआ मांगते हैं ।
हाल ही की टिप्पणियाँ