उत्तर प्रदेश नगरीय निकायों के चुनाव दो चरणों में होंगे मतदान, 13 मई को आएंगे नतीजे, तारीखों का एलान

56 0

उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को राज्य में नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुये राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को राज्य में नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुये राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी। कुमार ने बताया, “राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे।” उन्होंने बताया कि इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा। इसके पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तीन अप्रैल को जारी एक बयान में कहा था कि ‘प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण की अंतिम सूचना प्राप्त होने के बाद प्रदेश के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी

यूपी सरकार ने जारी की अंतिम आरक्षण सूची
आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को नगर निगमों के महापौर, नगर परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए अंतिम आरक्षण सूची जारी की। अंतिम अधिसूचना के अनुसार, आगरा के महापौर सीट अनुसूचित जाति (महिला), झांसी की सीट अनुसूचित जाति(एससी), शाहजहांपुर और फिरोजाबाद की सीट ओबीसी (महिला), सहारनपुर और मेरठ की सीट ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है।वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन की आठ महापौर सीटें अनारक्षित होंगी। राज्‍य में 760 नगर निकायों के लिए जिसमें 17 नगर निगम की 199 नगर पालिका परिषद की और 544 नगर पंचायतों की आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

27 मार्च को हुआ था निकाय चुनाव का रास्ता साफ
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने 27 मार्च को उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया और राज्य निर्वाचन आयोग को अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे के साथ दो दिन के भीतर इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दे दी थी। इससे पहले, राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के 27 दिसंबर, 2022 के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था। अपील में कहा गया था कि उच्च न्यायालय पिछले साल पांच दिसंबर को जारी मसौदा अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता, जिसके तहत शहरी निकाय चुनावों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और महिलाओं के अलावा ओबीसी के लिए सीट आरक्षण प्रदान किया गया था। इसमें कहा गया था कि ओबीसी संवैधानिक रूप से संरक्षित एक वर्ग है और उच्च न्यायालय ने मसौदा अधिसूचना को रद्द करने में गलती की है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण प्रदान करने के लिए सभी मुद्दों पर विचार करने के वास्ते पांच सदस्यीय आयोग नियुक्त किया था।

Related Post

आज राजीव नगर में नव मतदाता सम्‍मेलन में नए मतदाता को संबोधित किये विधायक डॉक्टर संजीव चौरसिया ने

Posted by - जनवरी 25, 2024 0
आज नेशनल वोटर्स डे पर विधायक संजीव चौरसिया ने सभी दीघा विधान सभा के वाशियों को शुभकामनाएं दी हैं, साथ…

बिहार के गौरवमयी अतीत का स्मरण कर करे बागेश्वर धाम के संत का स्वागत – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मई 6, 2023 0
धर्मनिरपेक्षता का यह मतलब नहीं कि अपने धर्म का करें अपमान, ज्ञान, विज्ञान, शांति और अहिंसा की भूमि रही है…

प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रशासन की अनुमति के बिना ताजिया का जुलूस और हथियार का प्रर्दशन अपराध, कार्रवाई करे सरकार—-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जुलाई 30, 2023 0
मुहर्रम जुलूस में श्रद्धालुओं से ज्यादा उपद्रवियों का शामिल होना चिंताजनक, तुस्टीकरण के कारण ताजिया जुलूस में शामिल अपराधियों पर…

धार्मिक भेदभाव पैदा करना चाहते हैं राहुल, विदेशों में पीएम मोदी का नहीं बल्कि देश का कर रहें हैं अपमानः मंगल पांडेय

Posted by - मई 31, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी की विदेशों में बढ़ती राजनीतिक लोकप्रियता से…

पहला PM देखा जो SC को नहीं मानता, केजरीवाल बोले- हम अध्यादेश को खारिज कराकर ही दम लेंगे

Posted by - जून 11, 2023 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश को लेकर रविवार को केंद्र…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp