Patna: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई विधायकों के साथ छोड़ देने के बाद बिहार में BJP की सहयोगी पार्टी JDU अब यूपी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाने में कोशिश में लग गई है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार चुनाव में BJP के साथ सीट बंटवारे को लेकर JDU की बैठक एक-दो दिनों में हो सकती है.
JDU ने साफ़ किये हैं इरादे
इससे पहले दो दिन पहले ही JDU के प्रधान महासचिव के सी त्यागी (KC Tyagi) ने साफ लहजे में कहा था कि JDU यूपी में BJP के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो JDU अकेले भी चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर भी कहा था कि जल्द सीट बंटवारे को लेकर भी बात होनी चाहिए.
जल्द हो सकती है बैठक
उम्मीद की जा रही है की सीटों को लेकर एक-दो दिनों में BJP नेतृत्व की JDU के साथ बैठक होगी. यूपी में BJP से विधायकों के लगातार हो रहे इस्तीफे के बाद JDU दबाव बनाना भी शुरू कर दिया है. खबर के अनुसार JDU बिहार की सीमा से सटे सहित पूर्वांचल की कुछ सीटों पर लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए चुनिंदा सीटों की एक सूची BJP को सौंपी है.
अकेले भी लड़ सकते हैं चुनाव
जानकारी के अनुसार अगर JDU को सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती हैं तो JDU फिर अकेले भी चुनाव मैदान में उतर सकती है. JDU की यूपी में बहुत पकड़ नहीं है, इस कारण BJP बहुत ज्यादा सीटें दे, इसकी संभावना नहीं के बराबर है. इधर, बिहार NDA में शामिल विकासशील इंसान पार्टी भी यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है.
बता दें कि बीजेपी ने अभी तक उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कोई भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि कैसे बीजेपी JDU को सीट देती है
हाल ही की टिप्पणियाँ