राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) को अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से जाना जाएगा। इसकी जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “चुनाव आयोग ने कहा कि हमारा पुराना नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल आयोग के साथ पंजीकृत अन्य दलों के नामों के समान है, इसलिए हमने 5-6 नए नाम दिए और राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम को मंजूरी दे दी गई है और हमारी पार्टी पंजीकृत हो गई है।” उन्होंने कहा कि हमारे साथी चाहते थे कि हमारे पार्टी का नाम तीन शब्द से हो अब वह हो गई है। हम लोगों ने तीन की जगह पांच नाम चुनाव आयोग को सुझाया। इसमें से अंतिम रूप से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम पर मुहर लगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और 40 में 40 सीट जीतेगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ