उम्र के आखिरी पड़ाव पर लालू जी करें राजनीति से परहेज,विजय कुमार सिन्हा

37 0

मणिपुर सहित उत्तर पूर्बी राज्यों को प्रधानमंत्री द्वारा देश की मुख्य धारा में जोड़ने का परिणाम है उन राज्यों में भाजपा का परचम,

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सम्मिलित हो लालू जी करें अपना आध्यात्मिक विकास,

लालू जी को जमानत स्वास्थ्य लाभ के लिये,

बिहार की बर्बादी के अनुभव को अपने संतानों के साथ करें साझा,

धृतराष्ट्र की भूमिका बिहार के कल्याण में बाधक।

पटना,7 मई2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने श्री लालू प्रसाद की बढ़ रही राजनीतिक सक्रियता पर सलाह देते हुए कहा है कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर उन्हें राजनीति से परहेज कर भगवत ध्यान में मन लगाना चाहिए।

श्री सिन्हा ने लालू प्रसाद के प्रधानमंत्री पर मणिपुर के संदर्भ में वयान पर कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मणिपुर सहित उत्तर पूर्बी राज्यों के बिकास एवम उन्हें देश की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु भगीरथ प्रयास किया है।परिणाम लोगों के सामने है कि भाजपा का परचम उत्तर पूर्व राज्यों में लहराने लगा है।लालू जी को तो बिहार की बर्बादी का नायक होने का न तो पश्चाताप है न ही बिहार के प्रति कोई सम्बेदना।यदि ऐसा होता तो उनका प्रथम कर्तव्य था कि वे बिहार की जनता से माँफी मांगते।

श्री सिन्हा ने कहा कि हम सभी और राज्य के लोग लालू जी के गिरते स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहते है।भगवान ने अब उनके स्वास्थ्य को पहले से बेहतर बना दिया है।इसको बरकरार रखने हेतु आवश्यक है कि लालू जी अपना समय भगवत भजन औऱ समाज सेवा में लगाये।अभी अच्छा अवसर भी आया है कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में प्रवचन होने जा रहा है।इसमें सम्मिलित होकर इन्हें लाभ उठाना चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से लालू जी जमानत पर जेल से बाहर हैं।बिडम्बना है कि जिन लोगों ने इन्हें जेल पहुँचाने का काम किया औऱ राजनीतिक रूप से पूरे देश में कलंकित कराया, आज वे लोग इनके साथ हैं।घर में बैठे इनके ये दुश्मन फिर कब इनको पटकेंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाना मुश्किल है।इनके पुत्र को मुख्यमंत्री का गद्दी सोंपने का वादा करने वाले अब मुकर गये हैं।लालू जी ने अपनी राजनीतिक समझ में ही अपने दुश्मन को पलटूराम की उपाधि दी थी।लेकिन लोभबस फिर उसी दलदल में फंस गए।

श्री सिन्हा ने कहा कि लालू जी को बिहार की बर्बादी का अनुभव अपने संतानों के साथ साझा करनी चाहिए।वे अबगत हैं कि किसप्रकार उनके15 वर्षीय शासनकाल में अपराध, भ्रस्टाचार, हत्या, लूट, अपहरण सरकार की प्राथमिकता रही है और बिकास ध्वस्त हो गया था।सगे संबंधियों, अबसरबादी नेताओं, अपराधियों, माफियाओं के गठजोड़ से बिहार में जातीय नरसंहार एवम अराजकता फैल गई थी।इन सब का स्मरण कर अपने बच्चों को वताएँ कि अब इन सब से दूर रहना है।

श्री सिन्हा ने कहा कि अब समय आ गया है कि लालू जी को बिहार के हित में धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर निकलना चाहिए।अपने बच्चों के अलावा बिहार के करोड़ों बच्चों की ये चिन्ता करें।मानब का स्वभाव है कि अपनी गलतियों से सबक ले औऱ आगे उसे नहीं दुहरायें।समाज को बांटने की जिस धारा पर चले थे आज इनके साथ में चलने वाले उसी रास्ते पर चल रहे हैं।यह तो निश्चित है कि पलटूराम जी एकबार फिर इन्हें धोखा देंगे।वे न ही प्रधानमंत्री बनेंगें न ही तेजस्वी के लिए गद्दी छोड़ेंगे।2024 में नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगें।2025 में उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा बिहार में चुनाव लड़ेगी और नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का समापन करेगी।

Related Post

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने वैष्णो देवी मंदिर में हुई हादसा पर गहरा दुःख व्यक्त किया केंद्र और राज्य सरकार प्रभावित लोगों के सहायता के लिए तत्पर– अश्विनी चौबे

Posted by - जनवरी 1, 2022 0
पटना, 1 जनवरी,2021 केंद्रीय पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे…

नीतीश ने राजद के मंत्रियों की हैसियत नौकरों-जैसी बनाई, सुशील मोदी का हमला

Posted by - जुलाई 9, 2023 0
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और…

निजी स्वार्थ के लिये शराबबंदी कानून के प्रावधानों का मनमाना उपयोग कर रहें हैं अधिकारी- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - सितम्बर 16, 2023 0
शराबबंदी की आड़ में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी हो रहे है मालामाल,सरकार कराए उच्च स्तरीय जांच, पुलिस की मिलीभगत से चल…

राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लालू करेंगे राज्यसभा के उम्मीदवारों का फैसला

Posted by - मई 17, 2022 0
पटना. राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन के संदर्भ में राजद के संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी. बोर्ड की…

निजी दौरे पर बरैल गांव पहुंचे थे लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान,चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश पर साधा निशाना

Posted by - अप्रैल 24, 2022 0
सुपौल अपने निजी दौरे को लेकर सुपौल के बरेल गांव पहुंचे लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान। जहां उन्होंने बिहार सरकार नीतीश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp