एनडीए एकजुट है, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे- पशुपति पारस

181 0

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से पटना पहुँचें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल भी पारस के साथ पटना पहुँचें। पटना एयरपोर्ट पर उपस्थित मीडियाकर्मियों एवं पत्रकारों के सवाल पर कि राजद और विपक्ष बिहार में खेला होने का दावा कर रही है, केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में अब क्या खेला होगा जो खेला होना था वह हो चुका बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है,

एनडीए के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं। राजद और कांग्रेस को खुद ही ख्ेाला होने का डर सता रहा है, इनदोनों पार्टियों को अपने विधायकों के टूटने का डर और संदेह है अपने विधायकों में बड़ी संख्या के टूट के डर से तेजस्वी ने अपने बंगले पर कैद कर रखा है विधायकों के फोन जब्त कर लिये गये हैं, विधायकों को आवास से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। पारस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भी अधिकतर विधायक विश्वास प्रस्ताव पर एनडीए के समर्थन में मतदान करना चाह रहे हैं

इसी खेला के डर से कांग्रेस के द्वारा अपने विधायकों को हैदराबाद घुमाने के नाम पर वहां ले जाकर नजरबंद कर दिया गया। पशुपति पारस ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को बहुमत से ज्यादा की संख्या में विधायकों का समर्थन प्राप्त है, अब फिर से राज्य और केन्द्र में एक ही सरकार है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे और आगे भी बिहार के मुख्यमंत्री रहेगें। सोमवार को विधानसभा में एनडीए की सरकार अपना बहुमत सिद्ध करेगी। पारस ने कहा कि महागठबंधन के अधिकतर विधायक एनडीए गठबंधन में ही अपने भविष्य को सुरक्षित देख रहे हैं,

इसलिए मुझे पुूरा विश्वास है कि राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के कई विधायक पार्टी लाईन से अलग होकर सोमवार को विश्वास मत पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में वोट करेंगे और नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करते हुए आसानी से अपना विश्वास मत हासिल करेगें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपति कुमार पारस ने पटना पहुँचने के उपरांत अपने पार्टी के राज्य कार्यालय में 16 फरवरी को होनेवाली राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक की तैयारी को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी उनके द्वारा पार्टी नेताओं को दी गई।

Related Post

वामपंथी उग्रवाद के परिदृश्य के संबंध में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार के अभिभाषण का मुख्य बिन्दु

Posted by - सितम्बर 26, 2021 0
स्थान- विज्ञान भवन, नई दिल्ली, दिनांक- 26.09.2021 बिहार में विगत वर्षों में उग्रवादी हिंसा में गिरावट देखी गई है। नक्सली…

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले की जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

Posted by - जनवरी 11, 2023 0
पटना, 11 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले की जीविका दीदियों…

मोहम्मदपुर में उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब.

Posted by - नवम्बर 11, 2021 0
दानापुर के मोहम्मदपुर गांव में लोक आस्था का चतुर्दिवसीय महापर्व छठ गुरुवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ ।व्रतियों के घाटों पर…

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन भाजपा नेता स्वर्गीय विजय सिंह के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए पटना से जहानाबाद टाउन हॉल के लिए रवाना हुए…

Posted by - जुलाई 16, 2023 0
भाजपा नेता स्वर्गीय विजय सिंह के शोकाकुल परिवार से मिले हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ…

विधानसभा में 20,531 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश, समग्र शिक्षा अभियान पर 4441 करोड़, पटना मेट्रो रेल परियोजना पर 1 हजार करोड़ होंगे खर्च,

Posted by - नवम्बर 29, 2021 0
पटना। सोमवार को बिहार विधानमंडल का शीतकालीन शुरू हो गया है। पहले दिन विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 20,531 करोड़…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp