एनडीए एकजुट है, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे- पशुपति पारस

190 0

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से पटना पहुँचें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल भी पारस के साथ पटना पहुँचें। पटना एयरपोर्ट पर उपस्थित मीडियाकर्मियों एवं पत्रकारों के सवाल पर कि राजद और विपक्ष बिहार में खेला होने का दावा कर रही है, केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में अब क्या खेला होगा जो खेला होना था वह हो चुका बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है,

एनडीए के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं। राजद और कांग्रेस को खुद ही ख्ेाला होने का डर सता रहा है, इनदोनों पार्टियों को अपने विधायकों के टूटने का डर और संदेह है अपने विधायकों में बड़ी संख्या के टूट के डर से तेजस्वी ने अपने बंगले पर कैद कर रखा है विधायकों के फोन जब्त कर लिये गये हैं, विधायकों को आवास से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। पारस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भी अधिकतर विधायक विश्वास प्रस्ताव पर एनडीए के समर्थन में मतदान करना चाह रहे हैं

इसी खेला के डर से कांग्रेस के द्वारा अपने विधायकों को हैदराबाद घुमाने के नाम पर वहां ले जाकर नजरबंद कर दिया गया। पशुपति पारस ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को बहुमत से ज्यादा की संख्या में विधायकों का समर्थन प्राप्त है, अब फिर से राज्य और केन्द्र में एक ही सरकार है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे और आगे भी बिहार के मुख्यमंत्री रहेगें। सोमवार को विधानसभा में एनडीए की सरकार अपना बहुमत सिद्ध करेगी। पारस ने कहा कि महागठबंधन के अधिकतर विधायक एनडीए गठबंधन में ही अपने भविष्य को सुरक्षित देख रहे हैं,

इसलिए मुझे पुूरा विश्वास है कि राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के कई विधायक पार्टी लाईन से अलग होकर सोमवार को विश्वास मत पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में वोट करेंगे और नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करते हुए आसानी से अपना विश्वास मत हासिल करेगें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपति कुमार पारस ने पटना पहुँचने के उपरांत अपने पार्टी के राज्य कार्यालय में 16 फरवरी को होनेवाली राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक की तैयारी को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी उनके द्वारा पार्टी नेताओं को दी गई।

Related Post

मुख्यमंत्री ने गया जिले के तेतर जलाशय में गंगाजल के शुभ आगमन का बटन दबाकर किया शुभारंभ, अधिकारियों एवं अभियंताओं को सफलता की दी बधाई

Posted by - अक्टूबर 8, 2022 0
पटना, 08 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया जिले के तेतर में गंगाजल आपूर्ति योजना अंतर्गत…

मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग एवं कृषि विभाग के साथ की समीक्षा

Posted by - अक्टूबर 20, 2021 0
वर्षा के कारण पिछले 2-3 दिनों में हुयी फसल क्षति का आकलन एक बार फिर सभी जगहों का करा लें।…

मुख्यमंत्री ने हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व आयोजित दुआईया मजलिस में की शिरकत

Posted by - जून 6, 2023 0
पटना, 06 जून 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व हज भवन में आयोजित…

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुयी चतुर्थ कृषि रोड मैप की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

Posted by - नवम्बर 16, 2022 0
पटना, 16 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में चतुर्थ कृषि रोड…

पूर्व सांसद सह राजद उपाध्यक्ष विश्वमोहन कुमार भाजपा में हुए शामिल, सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता

Posted by - जनवरी 17, 2024 0
पटना, 17 जनवरी। राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष और सुपौल के पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp