देश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं पीएम : सम्राट चौधरी
पटना, 23 अप्रैल । बिहार के उप मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज साफ तौर पर कहा कि देश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उससे पीछे नहीं हटती है।
श्री चौधरी आज पूर्णिया में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री संतोष कुशवाहा जी के समर्थन में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित किया। साथ में लोजपा (रा) के प्रमुख श्री चिराग पासवान जी एवं समस्त एनडीए नेतृत्व मौजूद रहा।
इस मौके पर चौधरी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों का यह हुजूम साफ इशारा करता है कि पूर्णिया की जनता ने एनडीए को चुन लिया।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता शांति और समृद्धि के लिए एनडीए को ही चुनेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि एनडीए के चुनने से भ्रष्टाचारी और परिवारवादी का पांव नहीं पसरेगा और आदरणीय मोदी जी का फिर एक बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।
श्री चौधरी ने जोर देकर कहा कि भाजपा जो कहती है वह पूरा करती है। भाजपा पिछले कई सालों से जम्मू कश्मीर से 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लेती रही, लेकिन वादे से पीछे नहीं हटी। जब आपके आशीर्वाद से भाजपा की बहुमत की सरकार बनी तो 370 कूड़े के ढेर में चला गया और प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में स्थापित हो गए।
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि मोदी सरकार धर्म और जाति देखकर योजनाओं को लागू नहीं किया। इस सरकार की प्राथमिकता गरीब रहे हैं। अगर गरीबों के लिए पक्का मकान बने तो सभी जाति, धर्म के लोगों के लिए बना, अगर किसान सम्मान निधि की राशि पहुंची तो सभी लोगों को मिला।
उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की जनता अब इसे बर्दास्त नहीं करने वाली है।
हाल ही की टिप्पणियाँ