एनडीए के साथ हमारी पार्टी रालोजपा का गठबंधन मजबूती से बना रहेगा- पशुपति पारस

65 0

दिनांक – 02 अप्रैल 2024

भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा से मिले पशुपति पारस सांसद प्रिंस राज साथ में रहे मौजूद

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं सांसद प्रिंस राज पासवान ने मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। पशुपति पारस ने मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार अपार बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए देश में चार सौ से ज्यादा लोकसभा की सीट जीतेगा और बिहार में भी एनडीए गठबंधन की सभी चालीसों सीट पर जीत होगी। पशुपति पारस ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा हमारे और हमारी पार्टी रालोजपा के उपर पुनः विश्वास व्यक्त करने के लिए हृदयतल से आभारी हूँ।

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष और रालोजपा अध्यक्ष के बीच चालीस मिनट से ज्यादा से मुलाकात बेहद ही सौहार्दपूर्ण रही। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक्स पर मुलाकात की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा की एनडीए में हमारे सहयोगी और रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस से नई दिल्ली में मुलाकात की। एनडीए सदस्य के नाते पशुपति ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किये आनेवाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी चालीस उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देगी।

आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि 6 अप्रैल शनिवार को पशुपति पारस ने पटना के पार्टी कार्यालय में रालोजपा एवं दलित सेना की बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें बिहार के सभी चालीसों लोकसभा क्षेत्र के रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होगें बैठक में पशुपति पारस अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ राज्य में सभी चालीसों सीट पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति तैयार करेंगें।

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पशुपति पारस 6 अप्रैल के बाद बिहार में अलग-अलग लोकसभा में अपने पार्टी के नेताओं और सांसदों के साथ एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे और जनता के बीच व्यापक जनसंपर्क अभियान भी चलायेगें और एनडीए के द्वारा राज्य में आयोजित जनसभाओं में भी शामिल होगें। दिनांक –        

Related Post

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनल लिस्ट डॉक्टर मनोज कुमार ने दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं

Posted by - नवम्बर 17, 2023 0
पटना।भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनल लिस्ट डॉक्टर मनोज कुमार ने सूर्योपासना व लोकआस्था के महापर्व छठ की समस्त देशवासियों…

महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम – सह – रात्रि भोज में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - अक्टूबर 21, 2021 0
पटना, 21 अक्टूबर 2021 :- बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के…

मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं

Posted by - अक्टूबर 1, 2022 0
पटना, 01 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश…

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले नीतीश, बोले- राजनीतिक स्थिति या गठबंधन पर नहीं की चर्चा

Posted by - मई 9, 2023 0
टनायक ने कहा, ‘‘हमने पुरी में भूमि पर चर्चा की और घोषणा की कि ओडिशा सरकार ने बिहार सरकार को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp