बिहार विधान परिषद चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
इस संबंध में पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. साथ ही पत्र भी जारी किया है.
बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव में जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इस संबंध में पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि एलजेपी (रामविलास) के बिहार संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई के सुझावों के मद्देनजर एलजेपी (रामविलास) केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी विधान परिषद चुनाव में कुछ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और पार्टी बहुत जल्द संभावित प्रत्याशियों की सूची साझा करेगी.
पटना में की गई थी बैठक
इस संबंध में पार्टी की बिहार इकाई की ओर से भी पत्र जारी किया गया है. पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया, ” बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय में पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी और बिहार संसदीय बोर्ड के संयुक्त अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से बिहार विधानपरिषद स्थानीय निकाय क्षेत्र का चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय लिया गया है.”
हाल ही की टिप्पणियाँ