एस.टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन की अनोखी पहल ,बीएड उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं का होगा केपस सिलेक्शन
आज दिनांक 4 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को आई . क्यू.ए.सी. सेल एवं स्किल डेवलपमेंट कमेटी के संयुक्त तत्वधान में पहली एलुमनी मीट का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर संस्थान के अध्यक्ष तरीक रजा खान निदेशिका डॉक्टर शाहिना खान एवं सी.ए .ओ. तनु सिन्हा,एलुमनाई मीट के संयोजक शीलनिधि की मौजूदगी में की गई । पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह के स्वागत भाषण में महाविद्यालय की निदेशिका डॉक्टर शाहिना खान ने कहा कि हर वर्ष पास आउट होने वाले प्रशिक्षुओं को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय हरेक साल कैंपस सिलेक्शन के आयोजन पर कार्य कर रहा है । अब मेघावी प्रशिक्षुओं को नियुक्ति के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी और कोर्स के समापन के बाद एस . टी . ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के द्वारा आयोजित कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से पढ़ाई के साथ – साथ नियुक्ति भी दी जाएगी । आज के एलुमनी मीट में राजा इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल , डोनी पोल पब्लिक स्कूल एवं एस . टी . रजा इंटरनेशनल स्कूल के स्टॉल पर प्रतिभागियों ने अपना साक्षात्कार दिया । वही महाविद्यालय टॉप करने वाले छात्र 2018-20 और सत्र 2019 21 के प्रथम 3 प्रशिक्षुओं को अवार्ड देकर सम्मानित गया .महाविद्यालय के द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया जिनका फाइनल ईयर में 80 या उससे ज्यादा प्रतिशत मार्क्स आया है .जिनमें सुरभि प्रिया ,रवि शेखर ,उजमा फिरोज ,नेहा तिवारी ,अमीषा प्रियाऔर मिथिलेश कुमार,यासीन अंसारी ,इबतेशाम बेनजीर शामिल रहे .बाद में पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अपने अनुभव को साझा किया । समारोह में भाग ले रहे B.Ed सत्र 2018 2020 एवं सत्र 2019-2021 के पूर्ववर्ती छात्रों ने आज के परिदृश्य में महाविद्यालय की संस्कृति एवं कार्य शैली को सराहनीय बताया । मौके पर संस्थान के वर्तमान सत्र के प्रशिक्षु शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे ।
हाल ही की टिप्पणियाँ