पैंक्रियाज से जुड़ी है ये गंभीर बीमारी, लक्षण दिखते ही तुरंत हो जाएं सावधान,डॉ संजीव कुमार(वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन)

655 0

पैंक्रियाज हमारे शरीर का एक मुख्य अंग है. पैंक्रियाज कुछ ऐसे एंजाइम का उत्पादन करता है जिससे भोजन आसानी से पचता है. साथ ही यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए इंसुलिन का उत्पादन भी करता है. पैंक्रियाज में कोई भी समस्या होने पर इसके लक्षण शरीर के बाहर दिखने लगते हैं.

अगर आपको लगातार पेट में दर्द की परेशानी बनी रहती है, तो यह पैंक्रियाज में किसी भी तरह की परेशानी होने की संभावना रहती है. पैंक्रियाज कैंसर की वजह से भी पेट में दर्द हो सकता है.

मतली और उल्टी भी पैंक्रियाज में कैंसर की ओर इशारा कर सकता है. अगर आपको लगातार बिना वजह मतली और उल्टी जैसा महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

डॉ संजीव कुमार ने बताया की पैंक्रियाज या अग्नाशय (pancreas) पेट के ऊपरी हिस्से में पीछे की ओर होता है। ये पैंक्रियाटिक जूस प्रड्यूस करता है जिससे कुछ डाइजेस्टिव एंडाइम्स और हार्मोन्स का प्रोडक्शन होता है। जैसे कि ये लाइपेज (Lipase) के प्रोडक्शन में मदद करता है जो कि फैट पचाने वाला एंजाइम है। ऐसे ही ये प्रोटीन पचाने वाला प्रोटीएज (Protease) एंजाइम और कार्बोहाइड्रेट को पचाने वाला एमाइलेज (Amylase) का प्रोडक्शन करता है। साथ ही ये शुगर को पचाने वाले इंसुलिन और कुछ अन्य गैस्ट्रिक एसिड का प्रोडक्शन करता है।

लेकिन कई बार खराब लाइफस्टाइल, खराब डाइट, दवाइयों और कुछ बीमारियों के कारण पैंक्रियाज खराब होने लगती हैं। ऐसे में आप अगर पैंक्रियाज (Signs of Improper functioning of pancreas) को पहले ही पहचान जाएं तो और शुरुआत में ही डॉक्टर के पास चले जाएं तो पेनक्रिएटाइटिस (Pancreatitis) और पैंक्रियाज के कैंसर जैसे रोगों से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं, इन संकेतों के बारे में।

डॉ संजीव कुमार ने बताया पैंक्रियाज खराब होने के 10 लक्षण.

1. वजन का घटना

पैंक्रियास खराब होने पर क्या होता है कि सबसे पहले शरीर आपके खाने से पोषक तत्वों को निकालना कम कर देग या फिर धीमे-धीमे बंद कर देगा। ऐसी स्थिति में आप जो भी खाएंगे इससे आपके शरीर को कोई फायदा नहीं होगा और धीमे-धीमे आपका वजन घटता जाएगा। साथ ही आपको महसूस होने लगेगा कि अच्छी डाइट के बाद भी आप कमजोर महसूस कर रहे हैं।

2. मल का तैरना और रंग का बदलना

अगर आप देखते हैं कि आपका मल हल्के रंग का हो रहा है और तैर रहा है, तो यह खराब पोषक तत्व अवशोषण का संकेत है। इसका मतलब है कि आपका अग्न्याशय जो एंजाइम पैदा करते हैं, फैट भी पचाते हैं वो काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए आपके मल में ऑयल की मात्रा ज्यादा है और वो तैर रहा है। इसके अलावा फैट को तोड़ने के साथ, आपका अग्न्याशय आपके शरीर को ए, ई और के जैसे वसा में घुलनशील विटामिन को अवशोषित करने में मदद करता है और जब ये काम नहीं कर रहा होता है, तो विटामिन आपके मल में आने लगता है और आपको इसका बदला हुआ रंग दिख सकता है।

3. पेट में दर्द

पेट दर्द या कहें कि अचानक होने वाला पेट अग्न्याशय से जुड़ा हुआ हो सकता है। दरअसल, ये दर्द खराब पाचन क्रिया और बाइल जूस की गड़बड़ियों के कारण हो सकता है। साथ ही ऐसा दर्द पैंक्रियाज में सूजन और दूसरी बीमारियों के कारण भी हो सकता है। इसलिए डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

4. मतली और उल्टी

मतली और उल्टी लक्षण अगर ज्यादा महसूस हो तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आप फैटी फूड्स का अधिक सेवन कर रहे हैं। क्योंकि आपका अग्न्याशय एंजाइम पैदा करता है जो आपके पाचन तंत्र को वसा को तोड़ने में मदद करता है, आपके अग्न्याशय के साथ खिलवाड़ करने वाले रोग आपके शरीर की वसा-पाचन क्षमताओं के साथ खिलवाड़ करते हैं, जिससे मतली होती है। इसलिए आपको अचानक उल्टी और मतली हो सकती है।

5. डायरिया

डायरिया इस बात का संकेत है कि आपके डाइजेशन में कुढ गड़बड़ी है और ये गड़बड़ी पैंनक्रियाज से जुड़ी हो सकती है। दरअसल, अगर आपके शरीर में एंजाइम्स काम करना बंद कर दें तो फैट और प्रोटीन की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे आपको डायरिया हो सकता है। ये डायरिया आपको लगातार या रह-रह कर हो सकता है।

6. खाते ही ब्लोटिंग

खाने के तुरंत बाद अगर आपको ब्लोटिंग की समस्या होती है तो ये पैंनक्रियाज से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण हो सकता है। ऐसे में होता ये है कि पेट खाना पचाने वाले गैस्ट्रिक एसिड को प्रड्यूस नहीं कर पाता है और इस वजह से ब्लोटिंग की समस्या बढ़ जाती है।

7. हाई ब्लड शुगर

हाई ब्लड शुगर पैंनक्रियाज से जुड़ी समस्याओं के कारण हो सकता है। दरअसल, जब पैंनक्रियाज सही से काम नहीं करती तो इंसुलिन का प्रोडक्शन नहीं होता और शुगर पचाने में मुश्किल होती है। ऐसे में ब्लड शुगर हाई हो जाता है और डायबिटीज असंतुलित हो जाती है। ऐसी स्थिति से बचें।

8. थकान और कुपोषण

थकान और कुपोषण पैंनक्रियाज से जुड़ी समस्याओं के कारण भी हो सकता है। दरअसल, जो आप खा रहे हैं वो पचेगा नहीं और ना ही आपको इसका फायदा मिलेगा तो शरीर कुपोषित हो सकता है। शरीर में कई न्यूट्रिएंट्स और विटामिन की कमी हो सकती है। इससे आप थकान महसूस कर सकते हैं।

9. आंखों का धुंधलापन

आंखों का धुंधलापन पैंनक्रियाज से जुड़ी समस्याओं के कारण हो सकता है। दरअसल, जब पैंनक्रियाज काम नहीं करेंगी तो शरीर के सारे हार्मोन और एंजाइम्स सही से काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में धीमे-धीमे कमजोरी आने लगेगी और आंखों के आगे धुंधलापन छा जाएगा।

10. बार-बार जॉन्डिस होना

बिलीरुबिन के बढ़ने के कारण अक्सर लोगों को बार-बार जॉन्डिस होता है। ये खून से आयरन निकलने के बाद अपशिष्ट पदार्थ के रूप में रहता है। पैंनक्रियाज इसको मैनेज करने में एक भूमिका निभाती है। लेकिन, जब पैंनक्रियाज खराब होने लगता है तो ये मैनेज नहीं हो पाता और बढ़ने लगता है जिससे लोगों को बार-बार जॉन्डिस की बीमारी हो सकती है।

डॉ संजीव कुमार

(वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन)

Related Post

ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जिलों को आवश्यक निर्देश जारीः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 5, 2021 0
विदेश से लौटने वाले व्यक्तियों की जांच पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने…

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब स्टाफ नर्स निभाएंगीं सीएचओ की भूमिकाः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 30, 2022 0
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सप्ताह में तीन दिन रहेंगीं प्रभार में पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

बच्चों को अनीमिया मुक्त रखने के लिए बिहार सरकार कर रही विशेष पहलः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 13, 2022 0
प्रत्येक माह 19 तारीख को होगा आयरन फॉलिक एसिड सिरप का वितरण पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

इस वर्ष मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तीनां चक्रों में बच्चों व गर्भवती माताओं को टीकाकृत करने में मिली आशातीत सफलताः मंगल पांडेय

Posted by - मई 28, 2022 0
लक्ष्य से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp